कई गाँवों में बिजली गुल, किसान परेशान 

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
कई गाँवों में बिजली गुल, किसान परेशान गाँव में लाईट न आने से खेती भी प्रभावित हो रही है। 

नीरज द्विवेदी ,स्वयं कम्युनिटी जर्नलिस्ट

कन्नौज। ‘‘सुबह मक्का की फसल में पानी लगाने के लिए मैंने साइफन डाला। दोपहर करीब एक बजे सप्लाई आई और बिजलीघर में तेज आवाज के साथ बत्ती गुल हो गई। बताया गया कि शाम तक आपूर्ति शुरू हो जाएगी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। हमको खेत में पानी लगाना है और जिम्मेदार सही से जवाब भी नहीं दे रहे हैं।’’

गाँव से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

यह कहना है जसपुरापुर सरैया के 70 वर्षीय किसान शंकराचार्य बाजपेई का। जिला मुख्यालय से करीब 12 किमी दूर बसे गाँव जसपुरापुर सरैया में 33/11 केवी का विद्युत सब स्टेशन है। यहां से तीन फीडरों अटारा, भुगैतापुर और ककलापुर के करीब 55 गाँव में विद्युत आपूर्ति होती है। जेई ने बताया कि सप्लाई आने में एक से दो दिन लग सकता है। इसके लिए हमें बाहर से इलेक्ट्रिशियन बुलाने होंगे। इस समय गेहूं और मक्का आदि फसलों में पानी की जरूरत है।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

            

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.