तीन तलाक पर मुस्लिम महिलाओं का मतसंग्रह कराएगी सरकार : रीता बहुगुणा जोशी  

Manish MishraManish Mishra   17 April 2017 9:56 PM GMT

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
तीन तलाक पर मुस्लिम महिलाओं का मतसंग्रह कराएगी सरकार : रीता बहुगुणा जोशी  रीता बहुगुणा जोशी।

लखनऊ। तीन तलाक पर प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लगातार चिंता जताए जाने के बीच प्रदेश इसके लिए मुस्लिम महिलाओं का मत संग्रह कराएगी। इसके बाद इस मत संग्रह को सुप्रीम कोर्ट में प्रस्तुत किया जाएगा।

तीन तलाक पर मुस्लिम महिलाओं का मत किन-किन विधियों से एकत्र किया जाए इसके लिए बुधवार को एक महत्वपूर्ण बैठ बुलाई गई है।

'गाँव कनेक्शन' से विशेष बातचीत में कैबिनेट मंत्री रीता बहुगुणा जोशी ने बताया, "भाजपा ने जो संकल्प पत्र में वादा किया था, उसकी प्रक्रिया हम शुरू करने जा रहे हैं। हम मुस्लिम महिलाओं की प्रतिक्रिया संग्रह करेंगे और सुप्रीम कोर्ट के समक्ष रखेंगे। जनमत संग्रह किस विधि से किया जाए इस पर निर्णय लेने के लिए 19 अप्रैल, 2017 को एक बैठक बुलाई गई है।"

ये भी पढ़ें- डाॅक्टर ने कहा किडनी खराब है, पति ने रास्ते में कहा, तलाक, तलाक, तलाक

उन्होंने कहा, "हमारा मत बिलकुल साफ है, यह अन्यायपूर्ण व्यवस्था है, यह महिलाओं के मानवाधिकार के विरोध में है, मुस्लिम महिलाएं खुद इसे नापसंद करती हैं। किसी पुरुष को यह अधिकार नहीं कि आप अपने जीवनसाथी के जीवन का अकेले फैसला कर लें। बाइस देशों तीन तलाक नहीं है तो हिन्दुस्तान में क्यों?"

             

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.