उत्तर प्रदेश ने भाजपा को दिये 73 सांसद, बदले में मिली वित्तीय कटौती: अखिलेश

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
उत्तर प्रदेश ने भाजपा को दिये 73 सांसद, बदले में मिली वित्तीय कटौती: अखिलेशgaonconnection

बाराबंकी (भाषा)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने केंद्र की भाजपा सरकार पर राज्यों को मिलने वाली धनराशि में कटौती करने का आरोप लगाते हुए आज कहा कि केंद्रों को ज्यादा धन देने की बात कह रहा केंद्र दरअसल नीति आयोग के जरिये सूबों को दी जाने वाली रकम में कमी ला रहा है।

मुख्यमंत्री ने बाराबंकी जिले के कुर्सी क्षेत्र में अनेक विकास योजनाओं के शिलान्यास और लोकार्पण के मौके पर आयोजित जनसभा में कहा कि राज्य सरकार ने अपने संसाधनों से अनेक विकास योजनाएं शुरु की हैं। प्रदेश को केंद्र सरकार से अपेक्षित सहयोग नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘वित्त आयोग ने राज्य का पैसा बढ़ाया तो नीति आयोग ने पैसा कम कर दिया। केंद्र कह रहा है कि हम राज्यों को ज्यादा पैसा दे रहे हैं लेकिन जानकार लोग खोजबीन करें तो पाएंगे कि राज्य सरकारों को मिलने वाली रकम कम हो रही है। जिस राज्य से भाजपा के सबसे ज्यादा सांसद चुनकर संसद में गये, उसी का बजट कम कर दिया गया है।''

अखिलेश ने कहा कि केंद्र के असहयोग के बीच सरकार ने पूरी जिम्मेदारी लेते हुए अपने संसाधनों से काम किया है। सरकार ने उर्दू मोअल्लिमों और शिक्षामित्रों के लिये रोजगार का मौका निकाला, उसी तरह रोजगार सेवकों के लिये भी रास्ता निकालेंगे। जब आप हमारी योजनाओं की तुलना करेंगे तो समाजवादियों को बेहतर पाएंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘हमने चुनौती स्वीकार करके नौकरियां दी हैं। आप पुरानी सरकार से तुलना करें जितनी भर्ती हमने की उतनी किसी ने नहीं की। पहले परीक्षार्थियों को कई बार लिखित परीक्षा देनी पड़ती थी, फिर कठिन शारीरिक परीक्षा देनी पड़ती थी। हमने इसे आसान बनाया है। हमने पुलिस में 35 हजार भर्तियां की हैं। आने वाले समय में भी इसी तरह भर्तियां होंगी। आने वाले समय में एक लाख से ज्यादा भर्तियां हैं, तमाम नौजवानों को भर्ती करेंगे।''

 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.