उत्तराखंड के जंगलों में फिर भड़की आग

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
उत्तराखंड के जंगलों में फिर भड़की आगgaoconnection

देहरादून। उत्तराखंड में मौसम के चढ़ते पारे से जंगलों में आग फिर सुलगने लगी है और उत्तरकाशी जिले में भड़की आग की लपटों में करीब 180 हेक्टेयर वनभूमि प्रभावित हुई है। 

उत्तरकाशी के जिलाधिकारी श्रीधर बाबू अद्दांकी ने बताया कि जिले में 111 स्थानों पर करीब 180 हेक्टेयर वन भूमि आग की चपेट में है। उन्होंने कहा, ‘‘प्रभागीय वन अधिकारियों और वन रेंजरों को आग लगने वाले स्थानों पर तुरंत पहुंचने और जल्दी से जल्दी लपटों पर काबू पाने को कहा गया है।’’ 

बडकोट के प्रभागीय वन अधिकारी डीके सिंह और पुरोला के प्रभागीय वन अधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि वनाग्नि को बुझाने के लिए धन, उपकरणों की कोई कमी नहीं है। आग को बुझा लिया जाएगा। 

मौसम केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से उत्तराखंड भीषण गर्मी से जूझ रहा है और ज्यादातर जगहों पर तापमान सामान्य से चार से पांच डिग्री सेल्सियस ज्यादा चल रहा है।  

 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.