विद्यालय में भोजन करने के बाद 24 छात्र बीमार
गाँव कनेक्शन 21 Jun 2016 5:30 AM GMT

औरंगाबाद (भाषा)। मंगलवार को बिहार के औरंगाबाद ज़िले में मध्याह्न भोजन करने के बाद प्राथमिक विद्यालय के करीब 24 छात्र बीमार पड़ गए।
नवी नगर के सर्किल अधिकारी (सीओ) राणा अक्षय प्रताप सिंह ने बताया, ''छात्रों ने भोजन करने के तुरंत बाद पेट में दर्द और उल्टी होने की शिकायत की।'' उन्होंने बताया , ''बीमार छात्रों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।''
घटना के बाद अस्पताल पहुंचे, नवी नगर पुलिस थाना के प्रभारी आशीष साह ने बताया कि इस बात का पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि भोजन में छिपकली का जहर था या नहीं।''
Next Story
More Stories