राजकीय और निजी आईटीआई में दाखिले की आखिरी तारीख 28 अगस्त, अब तक एक लाख 40 हजार से ज्यादा ने किया ऑनलाइन आवेदन

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
राजकीय और निजी आईटीआई में दाखिले की आखिरी तारीख 28 अगस्त,  अब तक एक लाख 40 हजार से ज्यादा ने किया ऑनलाइन आवेदन

आईटीआई में ज्यादातर कोर्स 10वीं के बाद के हैं जबकि कुछ कोर्स में 8वीं के बाद भी प्रशिक्षण ले सकते हैं। फोटो गांव कनेक्शन

लखनऊ (यूपी)। यूपी के सरकारी और निजी औद्योगिक प्रशिक्षण (आईटीआई) संस्थानों में दाखिले की आखिरी तारीख 28 अगस्त है। चार अगस्त से जारी दाखिला प्रक्रिया में 19 अगस्त तक 1,42,655 लोगों ने किया ऑनलाइन आवेदन किया है।

उत्तर प्रदेश के व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के विशेष सचिव व अधिशासी निदेशक हरिकेश चौरसिया ने बताया, "प्रदेश के राजकीय/निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रवेश प्रकिया 4 अगस्त से जारी है। अब तक राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में 1,18,743 लोगों तथा निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में 23,912 लोगों ने आवेदन किया है। इस प्रकार औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में अब तक कुल 1,42,655 लोगों ने आवेदन किया है।"

रोजगार के अवसर

औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (Industrial training institute) में वायरमैन, पेंटर, वैल्डर, कंप्यूटर ऑपरेटर, फूड प्रोडक्शन जनरल, फिटर, मशीनिस्ट, मशीनिस्ट ग्राइडंर, ड्राफ्टमैन (मैकेनिक), ड्राफ्टमैन (सिविल), टेक्निशियन मेडिकल इलेक्ट्रानिक्स, रेडियोलॉजी टेक्नीशियन, फिजियोथेरेपी टेक्नीशियन, फायर टेक्नोलॉजी आदि कोर्स के लिए दाखिला प्रक्रिया जारी है। राज्य व्यवसायिक प्रशिक्षण परिषद ने जारी विज्ञापन में कहा कि उक्त कोर्स में प्रशिक्षण के बाद युवा सरकारी, अर्ध सरकारी, होटल और पर्यटन उद्योग के साथ ही निजी क्षेत्र और स्वरोजगार में भविष्य बना सकते हैं। आईटीआई में दाखिला के लिए 8वीं और 10वीं पास होना अनिवार्य है। ज्यादातर कोर्स 10वीं पास की अनिवार्यता है। ये सभी प्रशिक्षण एक से दो वर्ष के लिए हैं।

व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक सबसे ज्यादा आवेदन लखनऊ मंडल (15,578) और दूसरे नंबर पर मुरादाबाद मंडल (11,013) है। इसके अलावा आगरा मण्डल के आईटीआई (राजकीय/निजी) में 8909, अलीगढ़ मण्डल में 6224, अयोध्या मण्डल में 8336, आजमगढ़ मण्डल में 6555, बरेली मण्डल में 11152, बस्ती मण्डल 2859, चित्रकूट मण्डल में 5567, देवीपाटन (गोण्डा) मण्डल में 3490, गोरखपुर मण्डल में 8877, झांसी मण्डल में 4599, कानपुर मण्डल में 15,578, मेरठ़ मण्डल में 10152, मिर्जापुर (विध्यांचल) मण्डल में 2920, प्रयागराज मण्डल में 8329, सहारनपुर मण्डल में 4018 जबकि वाराणसी मण्डल में 6077 लोगों ने प्रशिक्षण के लिए आवेदन किया है।

आईटीआई से प्रशिक्षित युवाओं को निजी और सरकारी दोनों क्षेत्रों की नौकरियों में मिलती है वरीयता। प्रतीकात्मक फोटो- गांव कनेक्शन

आप के काम की जानकारी

1.यूपी में कुल 305 राजकीय आईटीआई में 70 कोर्स के लिए 119831 सीटें उपलब्ध हैं।

2.यूपी में स्थापित 2749 मिनी आईटीआई में संचालित व्यवसायों में 374460 सीटें उपलब्ध हैं।

3.महिला अभ्यर्थियों के लिए 12 विशिष्ट आईटीआई संस्थानों के अतिरिक्त 47 महिला शाखाएं हैं।

4.शासन के निर्देशानुसार सभी व्यवसाय की सभी सीटों पर अधिकतम पिछड़ा वर्ग के लिए 27 फीसदी, अनुसूचित जाति के लिए 21 फीसदी और अनुसूचित जन जाति वर्ग के लिए 2 फीसदी आरक्षण और आर्थिक रुप से कमजोर वर्गों (EWS) के लिए 10 फीसदी आरक्षण है।

#youth #student #Jobs #story 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.