विद्यार्थियों के लिए स्कॉलरशिप पाने का अवसर
फेयर एंड लवली फाउंडेशन स्कॉलरशिप और नेशनल स्कॉलरशिप एग्जाम। पूरी जानकरी के लिए पढ़ें खबर...
गाँव कनेक्शन 6 Sep 2018 7:43 AM GMT

हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी फेयर एंड लवली भारतीय महिला छात्राओं को छात्रवृत्ति दे रही है। जो छात्राएं ग्रेजुएशन के किसी भी वर्ष में, किसी भी स्ट्रीम जैसे बीए, बीएससी, बीकॉम, बीई, बीटेक, एलएलबी, बीफार्मेसी, बीडीएस, बीएचएमएस, बीएचएम, बीपीएड, बीएड, बीएसएल, बीबीए या इन्हीं कोर्स के साथ पोस्टग्रेजुएशन डिग्री कर रही हैं या फिर किसी कोचिंग सेंटर से बैंकिंग सर्विस, सीए, सीएस, आईसीडब्ल्यूए, कैट, एमबीए, सिविल सर्विसेज, गवर्नमेंट सर्विसेज, आईआईटी, जेईई-इंजीनियरिंग, पीएमटी-एआईआईएमएस आदि की कोचिंग भी ले रही हों, वे "फेयर एंड लवली फाउंडेशन स्कॉलरशिप 2018" के लिए आवेदन कर सकती हैं। इस स्कॉलरशिप के लिए चुनाव ऑनलाइन आवेदन व साक्षात्कार के आधार पर होगा।
मानदंड
इस स्कॉलरशिप के लिए मानदंड इस प्रकार हैं।
1. 15 से 30 वर्ष की आयु वाली छात्राएं जिन्होंने 10वीं और 12वीं में 60 प्रतिशत या इससे अधिक अंक अर्जित किए हों।
2. पारिवारिक वार्षिक आय 6 लाख से अधिक न हो।
लाभ/ईनाम
चयनित 55 छात्राओं को 25,000 से 50,000 रुपये की एकमुश्त राशि प्रदान की जाएगी।
अन्य जानकारी
इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने हेतु छात्राओं को निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता होगी।
1. पासपोर्ट फोटो
2. आईडी प्रूफ
3. 10वीं,12वीं की अंकसूची
4. आयु प्रमाण-पत्र
5. आय प्रमाण-पत्र
6. कॉलेज की फीस की रसीद
7. आवेदन पत्र
अंतिम तिथि
30 अक्टूबर 2018 तक आवेदन किया जा सकता है।
आवेदन कैसे करें
इस स्कॉलरशिप के लिए इच्छुक छात्राओं को ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
ऑनलाइन आवेदन हेतु महत्वपूर्ण लिंक
अधिक जानकारी के लिए इस वेबसाइट पर जाकर प्रक्रिया फॉलो कर सकते हैं
https://www.buddy4study.com/scholarship/fair-and-lovely-foundation-scholarship-२०१८
ये भी पढ़ें: मिलेगी स्कॉलरशिप, अब नहीं आयेगी शिक्षा में कोई रूकावट
पांचवीं कक्षा से लेकर डिप्लोमाधारक व ग्रेजुएट विद्यार्थियों के लिए स्कॉलरशिप पाने का अवसर ("नेशनल स्कॉलरशिप एग्जाम 2018")
इस परीक्षा के तहत पांचवी से 12वीं कक्षा तक के प्रतिभाशाली विद्यार्थी व किसी भी स्ट्रीम से डिप्लोमा या ग्रेजुएशन डिग्रीधारक जो भारत सरकार द्वारा समर्थित राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा में भाग लेकर अपनी प्रतिभा को और निखारना चाहते हों, वे नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ करियर एजुकेशन फाउंडेशन द्वारा प्रदान की जा रही "नेशनल स्कॉलरशिप एग्जाम 2018" के लिए आवेदन कर सकते हैं। यह परीक्षा मल्टीप्ल चॉइस क्वेश्चन पैटर्न पर आधारित होगी। 90 मिनट की इस परीक्षा में प्रतिभागियों को वैकल्पिक प्रकार के 100 प्रश्न हल करने होंगे, जिसके लिए किसी भी प्रकार की नेगेटिव मार्किंग नहीं की जाएगी।
मानदंड
इस परीक्षा के लिए कक्षा पांचवी से 12वीं तक के विद्यार्थी व डिप्लोमा प्रोग्राम या ग्रेजुएशन कर चुके विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं।
लाभ/ईनाम
इस स्कॉलरशिप के तहत प्रत्येक कक्षा के विद्यार्थी को परीक्षा में प्रदर्शन द्वारा पाए गए पहले दूसरे व तीसरे स्थान के आधार पर 9 से 35 हजार रुपए तक की राशि प्राप्त होगी। इसके अतिरिक्त सभी विद्यार्थियों को प्राप्त होने वाले एनएसई सर्टिफिकेट से प्राइवेट इंस्टिट्यूट, कोचिंग क्लासेस व स्पोर्ट्स क्लब आदि में प्रवेश के लिए 10 से 50 प्रतिशत तक की छूट प्राप्त होगी।
अंतिम तिथि
30 सितम्बर, 2018 तक आवेदन किया जा सकता है।
आवेदन कैसे करें
इस स्कॉलरशिप के लिए इच्छुक विद्यार्थियों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा । अधिक जानकारी के लिए (आवेदन हेतु लिंक) या ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर प्रक्रिया फॉलो करें।
https://www.buddy4study.com/scholarship/national-scholarship-exam-2018
ऑनलाइन आवेदन हेतु महत्वपूर्ण लिंक
साभार: - www.buddy4study.com
छात्रवृत्ति इंडो-जेपेनीज़ यंग रिसर्चर फैलोशिप प्रोग्राम 2018-19
विवरण युवा साइंटिस्ट व रिसर्चर्स जो जापान के टॉप इंस्टिट्यूशन में 2 से 6 महीने की फैलोशिप के दौरान साइंस एंड टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में रिसर्च कार्य करना चाहते हों, वे इंडियन नेशनल साइंस एकेडमी द्वारा प्रदान की जा रही उल्लेखित फैलोशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं।
मानदंड पोस्टडोक्ट, साइंटिस्ट, यूजीसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी, डीम्ड यूनिवर्सिटी, अकेडमिक इंस्टिट्यूट या नेशनल रिसर्च एंड डेवलप लेबोरेटरी या इंस्टिट्यूट में रेग्युलर कार्यरत फैकल्टी मेम्बर, पिछले 6 वर्षों में पीएचडी डिग्रीधारक जिनकी उम्र सबमिशन की अंतिम तिथि के समय 40 वर्ष से कम रही हो, वे आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन कैसे करें इच्छुक उम्मीदवारों को ऑनलाइन के अलावा डाक द्वारा भी आवेदन करना होगा। पता है – द डिप्टी एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर-1(साइंटिफिक), इंडियन नेशनल साइंस एकेडेमी, बहादुर शाह ज़फर मार्ग, नई दिल्ली- 110002, इंडिया
छात्रवृत्ति/लाभ: 3,62,000 येन मासिक रखरखाव भत्ता, हवाई यात्रा खर्च 75,000 रुपए व वीज़ा, मेडिकल व अन्य खर्च हेतु 25,000 रुपए की राशि प्राप्त होगी।
अंतिम तिथि: 15 सितम्बर, 2018
आवेदन हेतु लिंक: http://www.b4s.in/Gaon/IYR1
छात्रवृत्ति एडोबी रिसर्च वुमन-इन-टेक्नोलॉजी स्कॉलरशिप 2019
विवरण कंप्यूटर साइंस, कंप्यूटर इंजीनियरिंग या संबंधित तकनीकी क्षेत्र से ग्रेजुएशन व पोस्ट ग्रेजुएशन की शिक्षा प्राप्त कर रही या आगामी वर्ष में करने की इच्छुक सभी मेधावी छात्राएं उल्लेखित स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकती हैं।
मानदंड अच्छे शैक्षिक रिकॉर्ड वाली फुल टाइम ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन की छात्राएं जो उल्लेखित विषय से शिक्षा प्राप्त कर रही हों या करने की इच्छुक हों, वे आवेदन की पात्र हैं।
आवेदन कैसे करें: इस स्कॉलरशिप के लिए इच्छुक छात्राओं को ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
छात्रवृत्ति/लाभ: 10,000 यूएस डॉलर की राशि, एक साल की क्रिएटिव क्लाउड मेम्बरशिप व एडोबी में इंटर्नशिप के लिए साक्षात्कार देने का अवसर प्राप्त होगा।
अंतिम तिथि: 28 सितम्बर, 2018
आवेदन हेतु लिंक: https://research.adobe.com/scholarship/
छात्रवृत्ति किंग्स यूनिवर्सिटी कॉलेज एट वेस्टर्न यूनिवर्सिटी स्कॉलरशिप 2019
विवरण मेधावी 12वीं कक्षा पास विद्यार्थी जो कनाडा के द किंग्स यूनिवर्सिटी कॉलेज से मैनेजमेंट एंड आर्गेनाइजेशनल स्टडीज, सोशल साइंस, आर्ट्स, सोशल जस्टिस एंड पीस स्टडीज में अंडरग्रेजुएशन डिग्री प्रोग्राम करने के इच्छुक हों, वे उल्लेखित स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं।
मानदंड विद्यार्थी जिन्होंने 12वीं कक्षा 75 प्रतिशत अंकों के साथ पास की हो, टीओईएफएल में न्यूनतम 580 जिसमे से टीडब्ल्यूई में न्यूनतम 4.5 या फिर आईबीटी में 85 अंक होना चाहिए जिसके प्रत्येक सेक्शन के अंक 20 से कम न हों, इसके अतिरिक्त आईईएलटीएस में न्यूनतम 6.5 बैंड हों व पीटीई के अंक 56 से कम नहीं होना चाहिए।
आवेदन कैसे करें: इच्छुक विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
छात्रवृत्ति/लाभ: चयनित विद्यार्थी को 17,000 कैनेडियन डॉलर तक की राशि प्राप्त होगी।
अंतिम तिथि: 31 अक्टूबर, 2018
आवेदन हेतु लिंक: http://www.b4s.in/Gaon/KUC1
ये भी पढ़ें: छात्र-छात्राओं के लिए काम की खबर
More Stories