अब लीजिए नमकीन अंडों का स्वाद, जानिए खासियतें

Diti BajpaiDiti Bajpai   15 Jan 2019 10:23 AM GMT

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
अब लीजिए नमकीन अंडों का स्वाद, जानिए खासियतें

लखनऊ। केंद्रीय पक्षी अनुंसंधान संस्थान (सीएआरआई) ने ऐसे अंडे विकसित किए हैं जिसको उबालने के बाद नमक डालने की जरूरत नहीं है। यह अंडे पहले से नमकीन होंगे।

बरेली स्थित के सीएआरआई के वैज्ञानिक पिछले कई वर्षों से नमकीन अंडों पर काम कर रहे हैं। इन अंडों को आप सीधे उबाल कर खा सकते हैं और ऊपर से नमक छिड़कने की जरूरत नहीं है। इस अंडे की खासियत के बारे में सीएआरआई के प्रधान वैज्ञानिक डॉ ए एस यादव बताते हैं, '' यह सामान्य अंडों की तरह ही होता है। बस इन अंडों को उबालने के बाद 48 घंटे तक रखा जा सकता है जबकि जो सामान्य अंडे होते है उसको उबाल कर सिर्फ 24 घंटे तक ही रखा जा सकता है। ''

यह भी पढ़ें-मक्के की कम पैदावार से चिकन, अंडे की बढ़ सकती हैँ कीमतें


नमकीन अंडों को तैयार करने के लिए ज्यादा पैसों की आवश्यकता है जैसे सामान्य अंडों को तैयार किया जाता है वैसे ही इन अंडों को भी तैयार किया जाता है। इस प्रशिक्षण के बारे में डॉ यादव बताते हैं, ''अभी बाजारों में यह अंडा उपलब्ध नहीं है लेकिन अगर कोई व्यवसायी या मुर्गीपालक इन अंडों को व्यवयासिक रूप से शुरू करना चाहता है तो संस्थान द्वारा इस तकनीक का लाइसेंस पांच हजार 500 रूपए में दिया जा रहा है, साथ ही दो से तीन का प्रशिक्षण भी दिया जाता है।''

इन अंडों को तैयार करने के लिए बिजली या मशीन की जरूरत नहीं होती है। घर पर ही इन अंडों को आसानी से तैयार किया जा सकता है। कच्चे अंडे को सबसे पहले फूड-ग्रेड सलूशन में 20 मिनट के लिए डाला जाता है और उसके बाद इन अंडों को एक दूसरे सलूशन में 42 घंटों के लिए रखा जाता है। इस पूरी प्रक्रिया के दौरान अंडों में नमक को इन्फ्यूज किया जाता है। सीएआरआई के वैज्ञानिकों द्वारा नमकीन अंडें ही नहीं बल्कि कई अंडों से कई ऐसे उत्पाद तैयार किए जा रहे है जिससे किसानों को आय को बढ़ाया जा सके।

यह भी पढ़ें- देसी और पोल्ट्री फार्म के अंड़ों में ज्यादा फायदेमंद कौन ?

      

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.