बारिश के मौसम में पशुओं को होने वाली बीमारी और उससे बचाव 

Vineet BajpaiVineet Bajpai   28 May 2017 9:46 AM GMT

बारिश के मौसम में पशुओं को होने वाली बीमारी और उससे बचाव बारिश के मौसम में पशुओं का रखें खास ध्यान।

लखनऊ। बारिश का मौसम आ गया है। इस मौसम में पशुओं का खास ख्याल रखना चाहिए, क्योंकि इस मौसम में पशुओं में कई तरह की बीमारियां हो सकती हैं, जिसमें कई बार उनकी जान भी चली जाती है। इस लिए जरूरी है कि किसान अपने पशुओं की समय-समय पर देखते रहें कि उसमें किसी बीमारी के लक्षण तो नहीं नज़र आ रहे हैं, लेकिन इसके लिए किसानों को ये पता होना जरूरी है कि पशुओं में कौन-2 सी बीमारियां हो सकती हैं और उसके लक्षण क्या हैं ? तो आईये हम आपको बताते हैं कि पशुओं में कौन-2 सी बीमीरियां हो सकती हैं और उनके लक्षण क्या हैं ?

खुर और मुख संबंधी बीमारियाँ

बारिश के मौसम में यह बीमारी पशुओं में ज्यादातर हो जाती है। खुर और मुख की बीमारियां, खासकर फटे खुर वाले पशुओं में बहुत अधिक मात्रा में पाई जाती है जिनमें शामिल है भैंस, भेड़, बकरी व सूअर। ये बीमारी भारत में काफी पाई जाती है व इसके चलते किसानों को काफी अधिक आर्थिक हानि उठानी पड़ती है क्योंकि पशुओं के निर्यात पर प्रतिबन्ध है व बीमार पशुओं से उत्पादन कम होता है।

ये भी पढ़ें :
बारिश के मौसम में पशुओं का रखें खास ध्यान, हो सकती हैं ये बीमारियां

इसके लक्षण क्या हैं?

  • बुखार
  • दूध में कमी
  • पैरों व मुह में छाले तथा पैरों में छालों के कारण थनों में शिथिलता
  • मुख में छालों के कारण झागदार लार का अधिक मात्रा में आना

ये भी पढ़ें : इस तकनीक के इस्तेमाल से बांझ गाय देने लगेंगी दूध

ये बीमारी कैसे फैलती है?

  • ये वायरस इन प्राणियों के उत्सर्जन व स्राव से फैलते हैं जैसे लार, दूध व जख्म से निकलने वाला द्रव।
  • ये वायरस एक स्थान से दूसरे स्थान पर हवा द्वारा फैलता है व जब हवा में नमी ज्यादा होती है तब इसका फैलाव और तेजी से होता है।
  • ये बीमारी बीमार प्राणियों से स्वस्थ प्राणियों में भी फैलती है व इसका कारण होता है घूमने वाले जानवर जैसे कुत्ते, पक्षी व खेतों में काम करने वाले पशु।
  • संक्रमित भेड़ व सूअर, इन बीमारियों को फैलाने में प्रमुख भूमिका निभाते हैं।
  • संकर नस्ल के मवेशी स्थानीय नस्ल के मवेशियों से जल्दी संक्रमण पाते हैं।
  • ये बीमारियां, पशुओं के एक स्थान से दूसरे स्थान पर आवागमन से भी फैलती हैं।

ये भी पढ़ें : गाय या भैंस खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान

इसके पश्चात प्रभाव क्या है?

  • बीमार जानवर बीमारियों के प्रति, उर्वरता के प्रति संवेदनशील होते हैं। प्रतिरोधक क्षमता कम होने के कारण उनमें बीमारियां जल्दी होती है व प्रजनन क्षमता घट जाती है।
  • इस प्रसार को कैसे रोका जाए ?
  • स्वस्थ प्राणियों को संक्रमित क्षेत्रों में नही भेजा जाना चाहिये।
  • किसी भी संक्रमित क्षेत्र से जानवरों की खरीदारी नही की जानी चाहिये
  • नये खरीदे गए जानवरों को अन्य जानवरों से 21 दिन तक दूर रखना चाहिये

ये भी पढ़ें : हाईटेक चिप से घर बैठे जान सकेंगे गाय भैंस की लोकेशन

उपचार

  • बीमार जानवरों का मुख और पैर को 1 प्रतिशत पोटैशियम परमैंगनेट के घोल से धोया जाना चाहिये। इन जख्मों पर एन्टीसेप्टिक लोशन लगाया जा सकता है।
  • बोरिक एसिड ग्लिसरिन पेस्ट को मुख में लगाया जा सकता है।
  • बीमार प्राणियों को पथ्य आधारित आहार दिया जाना चाहिये व उन्हें स्वस्थ प्राणियों से अलग रखा जाना चाहिये।

टीकाकरण

  • सभी जानवरों को, जिन्हें संक्रमण की आशंका है, प्रति 6 माह में एफएमडी के टीके लगाए जाने चाहिये। ये टीकाकरण कार्यक्रम मवेशी, भेड़, बकरी व सूअर, सभी के लिये लागू हैं।
  • बछड़ों को प्रथम टीकाकरण 4 माह की उम्र में दिया जाना चाहिये और दूसरा टीका 5 महीने की उम्र में। इसके साथ ही 4- 6 माह में बूस्टर भी दिया जाना चाहिये।

ये भी देखें : सूख गई हैं नदियां, प्यासे हैं पशु, जानें क्या है कन्नौज का हाल

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.