एकाग्रता बढ़ाने और मन शाँत करने के लिए ज़रूर करें ये आसन

आजकल की भाग दौड़ भरी ज़िंदगी में शरीर को ठीक रखना किसी चुनौती से कम नहीं है ख़ास कर मानसिक तनाव आम बात है। ऐसे में योग गुरु रेखा खन्ना आज गाँव कनेक्शन पर बता रही हैं किस आसन के रोज़ अभ्यास से आप अपने मन की एकाग्रता बढ़ा सकते हैं।

Rekha KhannaRekha Khanna   16 Oct 2023 9:28 AM GMT

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo

अगर आप भी एकाग्रता बढ़ाना चाहते हैं या फिर मन को शाँत रखना चाहते हैं तो वृक्षासन कर सकते हैं।

वृक्षासन का नाम वृक्ष शब्द पर रखा गया है, जिस तरह वृक्ष शाँत और स्थिर रहता है उसी तरह इस आसन को करने से साधक की एकाग्रता बढ़ती है और मन शाँत रहता है।

तो आइए जानते हैं इस आसन को करने की विधि

दोनों पाँव और हाथ मिलाकर सम अवस्था में खड़े हो जाएँ। दाहिने पैर को घुटने से मोड़ते हुए दाहिने पैर की एड़ी को बायीं जंघा के मूल स्थान में रखें। धीरे-धीरे दोनों हाथों को आसमान की तरफ उठाएँ, इस स्थिति में आपकी भुजाएँ कान से सटी हुई होंगी। हाथों को जोड़ते हुए नमस्कार की मुद्रा में मिला लें।

शरीर को संतुलन में बनाए रखने के लिए अपनी दृष्टि को सामने किसी एक बिंदु पर केंद्रित करें।

अपनी क्षमतानुसार वृक्षासन में बने रहें। वापस आने के लिए सबसे पहले दोनों हाथों को नीचे लाएँ उसके बाद पैर को। अब ठीक ऐसे ही दूसरे पैर से भी इस आसन का अभ्यास करें। इस तरह आपका एक चक्र पूरा होता है। वृक्षासन को आप चार-पाँच चक्र दोहरा सकते हैं।

क्या है इससे शारीरिक लाभ

मानसिक एकाग्रता बढ़ाता है।

शारीरिक संतुलन बनाने में मददगार होता है।

वृक्षासन पैरों को मजबूती प्रदान करता है।

सावधानी : अगर आपको माइग्रेन, अनिद्रा, अल्प या उच्च रक्तचाप है, तो यह आसन न करें।

vrikshasana #yoga 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.