राष्ट्रपति चुनाव : 33 फीसदी मतदान करने वाले सांसद और विधायकों पर आपराधिक मुकदमा

Shefali SrivastavaShefali Srivastava   16 July 2017 1:20 PM GMT

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
राष्ट्रपति चुनाव : 33 फीसदी मतदान करने वाले सांसद और विधायकों पर आपराधिक मुकदमाराष्ट्रपति भवन। (फोटो साभार: गूगल)

लखनऊ। इस समय देश अपने अगले राष्ट्रपति को चुनने की तैयारी में लगा हुआ है, वहीं यह रिपोर्ट थोड़ी चिंताजनक है। राष्ट्रपति का चुनाव करने वाले करीब 33 फीसदी दोनों सदनों के सदस्य दागी हैं। उन पर आपराधिक केस चल रहे हैं।

द एसोसियेशन फॉर डेमोक्रेडिक रिफॉर्म एंड नेशनल इलेक्शन वॉच ने सांसदों और विधायकों के 4896 हलफनामों में से 4852 का विश्लेषण शामिल है। ये 4852 सांसद और विधायक ही मतदान करेंगे। सोमवार 17 जुलाई को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद और विपक्ष ने राष्ट्रपति उम्मीदवार मीरा कुमार को बनाया है।

ये भी पढ़ें: राष्ट्रपति चुनाव : रामनाथ कोविंद V/S मीरा कुमार .. पूर्व लोकसभा स्पीकर को विपक्ष ने बनाया उम्मीदवार

रिपोर्ट के अनुसार, ‘543 लोकसभा सांसदों में से 184 (33 फीसदी), 231 राज्यसभा सांसदों में से 44 सांसद और सभी राज्य व केंद्र शासित प्रदेश 4,078 विधायकों में से 1353 (33 फीसदी) पर आपराधिक मुकदमा चल रहा है।

ये भी पढ़ें: राष्ट्रपति चुनाव: रामनाथ कोविंद ने भरा नामांकन, प्रधानमंत्री मोदी के साथ अमित शाह, आडवाणी रहे मौजूद

इनमें 4852 एमपी और एमएलए में से 993 या 20 फीसदी सदस्यों पर गंभीर आपराधिक केस चल रहे हैं। इनमें सबसे ज्यादा गंभीर आपराधिक मामले भाजपा के सांसदों और विधायकों के खिलाफ दर्ज है। भाजपा के 337 जनप्रतिनिधियों के खिलाफ मामला दर्ज है। दूसरे नंबर पर कांग्रेस हैं जिनके 141 और तीसरे नंबर में टीएमसी है जिनके 64 जनप्रतिनिधियों के खिलाफ केस दर्ज हैं।

इसके अलावा रिपोर्ट की मानें तो इन मतदाताओं में 4852 में से 3460 करोड़पति हैं। इनमें 445 लोकसभा सांसद, 231 राज्यसभा सांसद और 2721 एमएलए शामिल हैं। इनमें 65 लोकसभा, 23 राज्यसभा और 363 महिला एमएलए हैं।

राष्ट्रपति चुनाव प्रक्रिया में सिर्फ नौ फीसदी महिलाएं हैं- यानी 4852 एमपी और एमएलए में सिर्फ 451 महिलाएं हैं।

ये भी पढ़ें : उप-राष्ट्रपति चुनाव: विपक्षी दलों ने गोपाल कृष्ण गांधी को बनाया उम्मीदवार

... और इस तरह देश के पहले निर्दलीय राष्ट्रपति बने थे वीवी गिरि

राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार मीरा कुमार : राजनयिक से राजनेता तक

छोटी सी दुकान चलाते थे रामनाथ कोविंद के पिता, पढ़िए उनके बारे में ऐसी ही कुछ अनसुनी और अनकही बातें

      

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.