अरुण जेटली ने कहा- 2000 के नोट बंद होने की ख़बर अफवाह

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
अरुण जेटली ने कहा- 2000 के नोट बंद होने की ख़बर अफवाहअरुण जेटली।

कुछ दिनों पहले एक खबर आई थी कि RBI 2000 रुपये के नोट या तो वापस ले सकता है या उसकी छपाई बंद कर सकता है। इस पर वित्तमंत्री अरुण जेटली ने आज फुल स्टॉप लगा दिया है। उन्होंने कहा कि इस तरह की अफवाहें फैलाई जा रही हैं, जब तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं होती इन पर भरोसा ना करें।

केंद्र सरकार ने पिछले साल आठ नवंबर को 500 और 1000 रुपये के नोटों को चलन से हटाने का फैसला किया। ये नोट तब चलन में जारी कुल मुद्रा का 86 से 87 प्रतिशत था। इससे नकदी की कमी हुई और बैंकों में चलन से हटाये गये नोटों को बदलने या जमा करने को लेकर लंबी कतारें देखी गयी। उसके बाद रिजर्व बैंक ने 2,000 रुपये मूल्य के नये नोट के साथ 500 रुपये का भी नया नोट जारी किया। उसके बाद, रिजर्व बैंक ने 200 रुपये का भी नोट जारी किया।

ये भी पढ़ें -

जब चौधरी चरण सिंह ने एक झटके में 27 हज़ार पटवारियों का इस्तीफा स्वीकार कर लिया था

चारा घोटाले मामले में लालू यादव दोषी, जेल जाएंगे, जगन्नाथ मिश्र बरी

      

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.