बिहार: बाढ़ के बाद की ये तस्वीरें तबाही की कहानी बयां कर रही हैं

Abhishek VermaAbhishek Verma   21 July 2019 5:15 PM GMT

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
flood hit area in bihar, Mosque washed away in Flood, Flood in Madhubani, pictures of bihar flood,बाढ़ में बहकर आयी ये कुर्सी मानो किसी का इंतजार कर रही हो. सभी तस्वीरें- अभिषेक वर्मा

मधुबनी (बिहार)। उत्तर बिहार के 12 जिले अभी भी बाढ़ की चपेट में हैं। पानी अब स्थिर है लेकिन बर्बादी की तस्वीरें चारों ओर दिख रही हैं।

मधुबनी में बाढ़ के पानी ने 13 लाख से ज्यादा लोगों को प्रभावित किया। मरने वालों का सही आंकड़ा अबी तक सामने नहीं आया है ।

हजारों लोग बेघर हो गये हैं तो बहुत से लोग अपनों की तलाश में भटक रहे हैं। सब पानी कम होने का इंतजार कर रहे हैं। बाढ़ के बाद की ये तस्वीरें मधुबनी की है। इन्हें देखकर आप खुद बर्बादी का अंदाजा लगा सकते है।

प्राथमिक स्कूल, जिसका काफी हिस्सा पानी में बह चुका है.



बाढ़ से प्रभावित बहुत से लोगों के लिए ऊँचे स्थानों पर जिला प्रशासन द्वारा रहने की व्यवस्था की गयी है. सामूहिक रसोई में खाना लोगों को परोसा जा रहा है.


झंझारपुर के के गोपलखा के पास कमला बालान का तटबंध टूट चुका है. इस पार का उस पार से सम्बन्ध बाधित है.


नरुआर गांव के कई घर पानी में बह गये हैं. लोग अब तम्बुओं में रह रहे हैं.


बेघर हुए लोगों का ठिकाना अब यही है.


कभी इस घर में रहा करते थे, अब बस यादें रह गयी हैं.

गांव कनेक्शन की टीम बिहार के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से आपके के लिए लगातार स्टोरीज कर रही है. सभी रिपोर्ट आप यहां पढ़ सकते हैं.

बिहार: बाढ़ की त्रासदी के बीच फरिश्ता बन गये ये तीन युवा, बचाई 40 से ज्यादा लोगों की जान

बिहार बाढ़: "बीवी को सांप ने काट लिया है, मर जाएगी तो इसी पानी में बहाना पड़ेगा"

 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.