नई दिल्ली: ‘स्पेशल 26’ की तर्ज पर छापा डालने वाले फर्जी अफसरों की लाठी-डंडो से की गई पिटाई 

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
नई दिल्ली: ‘स्पेशल 26’ की तर्ज पर छापा डालने वाले फर्जी अफसरों की लाठी-डंडो से की गई पिटाई घरवालों द्वारा पकड़े गए फर्जी सीबीआई सफसर।

नई दिल्ली। साल 2013 में आई फिल्म स्पेशल 26 तो आपको याद होगी जिसमें अक्षय कुमार ने सीबीआई आफिसर का किरदार निभाया था। ये तो फिल्मी दुनिया की कहानी थी। लेकिन वास्तविक जीवन में भी स्पेशल 26 की थीम पर धोखा देने वाले इंजीनियर पकड़ गए। मामला राजधानी दिल्ली के मालवीय नगर का है।

मोहल्ले के एक घर में छापा मारने पहुंचे फर्जी इन्कमटैक्स अफसरों की घरवालों ने जमकर धुनाई कर दी। सफारी कार में सवार होकर पहुंचे ये लोग जांच-पड़ताल के नाम पर कारोबारी के घर में घुस गए। शक होने पर फर्जी अफसरों पर घर वालों के साथ-साथ मोहल्ले वालों ने भी हाथ साफ किया। 'स्पेशल 26' की तर्ज पर डालने आए थे छापा..

ये भी पढ़ें- फौजी को बीच सड़क पर थप्पड़ मारने वाली महिला गिरफ्तार, गाड़ी भी हुई सीज

  • जानकारी के मुताबिक, बॉलीवुड फिल्म 'स्पेशल 26' की तर्ज पर कारोबारी रमेश चंद्र के घर रेड डालने आयकर विभाग के 7 फर्जी अफसर पहुंचे थे।
  • स्थानीय लोगों के मुताबिक, संबंधित घर के साथ ही इन आरोपियों ने सुबह पूरे इलाके की रेकी भी कर ली थी।
  • सफारी कार में से सात लोग बाहर निकले और एक शख्स हाथ में फाइल लेकर सबसे आगे चलने लगा।
  • दो आरोपी घर के बाहर खड़े रहे और अंदर जाने से बाहरी लोगों को रोकते रहे।

20 लाख रुपए और शराब पार करने कि फिराक में थे

  • फर्जी अफसर ढाई घंटे तक घर में कागजी पड़ताल करते रहे और कारोबारी के घरवालों को टॉयलेट तक नहीं जाने दे रहे थे।
  • फर्जी आयकर अफसरों ने कारोबारी के घर से करीब 20 लाख रुपए और ब्लैक बोतल की महंगी शराब जब्त कर ली।
  • वे रुपए और शराब अपने साथ ले जाने वाले थे।

घर के बाहर लगी भीड़

  • उधर, छापे की खबर सुनकर कारोबारी के घर के बाहर लोगों की भीड़ उमड़ने लगी।
  • वहीं, कुछ जब देर तक रमेश चंद्र का शोरूम नहीं खुला तो उनके घर के बाहर ग्राहक और कर्मचारी इंतजार करने लगे।

शक होने पर की धुनाई

  • घरवालों को उन फर्जी अफसरों की बातों से शक हुआ और उन्होंने चिल्लाना शुरू कर दिया।
  • इसके बाद बाहर खड़े दो फर्जी अफसरों को धक्का देकर पड़ोसी और शोरूम के नौकर घर के अंदर दाखिल हो गए और फर्जी अफसरों पर टूट पड़े।
  • आरोपी भाग नहीं पाएं, इसलिए घरवालों ने गेट बंद कर दिए और फिर उसके बाद शुरू हुई पिटाई।
  • महिलाओं के हाथ में जो सामान था, वही उन्होंने फेंककर मारा और घर के लोग लाठी-डंडों से मारने के लिए भिड़ गए।
  • तीन फर्जी अफसरों को लोगों ने इतना मारा कि लाठी-डंडे तक टूट गए।

तीन आरोपी हैं इंजीनियर

  • सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में ले लिया और उन्हें थाने ले गई।
  • पूछताछ में पता चला कि सभी आरोपी दिल्ली-एनसीआर के रहने वाले हैं।
  • इनमें से तीन गोविंद, योगेश और अमित इंजीनियर हैं।
  • वहीं, जिस सफारी कार में सवार होकर ये लोग आए थे वो सफारी कर्नल रैंक के अधिकारी की थी।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

संबंधित खबरें-

इन बच्चों को पढ़ाना अभय के लिए सिर्फ नौकरी नहीं, 5000 दिव्यांग बच्चों को बना चुके हैं साक्षर

यूपी : मुजफ्फरनगर में इनामी बदमाश एनकाउंटर में ढेर, योगी सरकार में हो चुकी हैं 421 मुठभेड़

      

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.