हवाई यात्रा के लिये जा रहे हैं, इन दस्तावेजों को रखें हमेशा साथ

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
हवाई यात्रा के लिये जा रहे हैं, इन दस्तावेजों को रखें हमेशा साथएशन सिक्योरिटी ब्यूरो ने एयरपोर्ट में एंट्री के लिए 10 पहचान पत्रों को अनिवार्य क

लखनऊ। अब आप एयरपोर्ट पर दस दस्तावेजों में से किसी एक को दिखाए बिना यात्रा नहीं कर पायेंगे। एविएशन सिक्योरिटी ब्यूरो ने एयरपोर्ट पर एंट्री के लिये 10 पहचान पत्रों को अनिवार्य कर दिया है। ब्यूरो ने स्पष्ट किया है कि इन दस्तावेजों के बिना एयरपोर्ट टर्मिनल में एंट्री नहीं मिलेगी। इनमें से किसी एक से अपनी पहचान सुनिश्चित कराकर ही एंट्री मिलेगी। चेक इन के लिए भी यही दस्तावेज दिखाने होंगे।

ये भी पढ़ें- पानी के हवाई छिड़काव के लिये केजरीवाल सरकार ने केंद्र से मांगे हेलीकॉप्टर

ये हैं वो 10 दस्तावेज जो एटरपोर्ट एंट्री के लिए हैं जरूरी

  • पासपोर्ट
  • वोटर आईडी
  • आधार या मोबाइल-आधार
  • पैन कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • सर्विस आईडी
  • स्टूडेंट आईडी कार्ड
  • राष्ट्रीयकृत बैंक की फोटोयुक्त पासबुक
  • पेंशन कार्ड या फोटो समेत पेंशन के दस्तावेज
  • दिव्यांगता प्रमाण पत्र या दिव्यांग मेडिकल प्रमाणपत्र

दस्तावेज नहीं होने पर क्या करें

ब्यूरो ऑफ सिविल एविशएशन सिक्योरिटी के चीफ कुमार राजेश चंद्र के मुताबिक ऐसी व्यवस्था भी की गई है कि यदि किसी का पहचान पत्र खो जाए तो वह अपनी पहचान साबित करके एंट्री पा सकता है। 'यदि वाजिब कारणों से कोई यात्री अपने वैध दस्तावेज नहीं दिखा पाता तो केंद्र या राज्य सरकार के राजपत्रित अधिकारी के लेटरहेड पर फोटो पहचान प्रमाण पत्र को मान्यता दी जा सकती है।

ये भी पढ़ें- राजधानी एक्सप्रेस की टिकट कंफर्म न होने पर रेलवे यात्रियों को देगा हवाई सुविधा

नाबालिग को भी दिखाना होगा पहचान पत्र

इसके अलावा माता-पिता यदि वैध दस्तावेजों के साथ यात्रा कर रहे हैं तो घरेलू उड़ानों पर नाबालिग या नवजात बच्चों के लिए अलग से पहचान प्रमाण पत्र दिखाना जरूरी नहीं होगा। हालांकि अलग से जा रहे नाबालिग को पहचान पत्र दिखाना होगा।

खेती और रोजमर्रा की जिंदगी में काम आने वाली मशीनों और जुगाड़ के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

    

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.