आज से भारतीय रेल बढ़ाएगा कुछ ट्रेनों की स्पीड, मंजिल तक पहुंचने में लगेगा कम समय

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
आज से भारतीय रेल बढ़ाएगा कुछ ट्रेनों की स्पीड, मंजिल तक पहुंचने में लगेगा कम समयभारतीय रेल के समय में हुआ बदलाव।

लखनऊ। उत्तर रेलवे ने एक नवंबर से लागू ट्रेनों की नई समयसारिणी जारी की है जिसमें ट्रेनों को ज्यादा रफ्तार से चलाने पर ध्यान केंद्रित किया गया है। इसके तहत उत्तर रेलवे ने कुछ ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाने का निर्णय लिया है।

अधिकारियों ने कहा कि राष्ट्रीय परिवहन ने विभिन्न जोनों में 500 ट्रेनों का समय 15 मिनट से तीन घंटे तक कम करने की योजना बनाई है। नई समय सारिणी के मुताबिक लगभग सभी रेल जोनों में ट्रेनों की गति बढ़ाई गयी है।

ये भी पढ़े- भारतीय रेल: छोटे स्टेशनों का जल्द ही होगा कायाकल्प

इसमें इलाहाबाद डिवीजन की 48, झांसी डिवीजन की 20 और आगरा डिवीजन की 19 ट्रेनों का वक्त बदला गया है। जिन ट्रेनों का समय बदल रहा है उसमें इलाहाबाद-दिल्ली दुंरतो और इलाहाबाद-हरिद्वार एक्सप्रेस मुख्य रूप से शामिल हैं।

ये है खास ट्रेनें जिनका बदलेगा समय

14115 हरिद्वार एक्सप्रेस,12427 रीवा एक्सप्रेस,12323 हावड़ा-आनंद विहार,15548 एलटीटी-जयनगर,19046 छपरा-सूरत एक्सप्रेस,12168 वाराणसी-एलटीटी,12295 संघमित्रा एक्सप्रेस,11062 दरभंगा-एलटीटी,12311 हावड़ा-कालका मेल,उधमपुर एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों का समय बदलेगा।

इन ट्रेनों के बदले हैं नंबर

मथुरा-छपरा एक्सप्रेस का नया नंबर 22531/22532 इस ट्रेन का पहले नंबर 15107/15108 था। भुवनेश्वर-नई दिल्ली का नया नंबर 20817/20818 है पहले इस ट्रेन का नंबर 20817/20818 था। इलाहाबाद-उधमपुर एक्सप्रेस का नंबर अब 22431/22432 हो गया है इस ट्रेन का नंबर पहले 24155/24156 था।वहीं एलटीटी-दरभंगा पवन का नंबर 11065/11066 की बजाय 11061/11062 हो जाएगा।

ये भी पढ़ें- अब तेजी से बुक होगी आपकी रेल टिकट, आईआरसीटीसी में आने वाले हैं ये नए फीचर्स

नये समय सारणी में शामिल हैं ये कुछ खास ट्रेनें

  • 12571/12572 गोरखपुर-आनंद विहार हमसफर एक्सप्रेस (साप्ताहिक)
  • 19305/19306 इंदौर-गुवाहाटी (साप्ताहिक)
  • 20903/20904 वडोदरा-वाराणसी महामना एक्सप्रेस (साप्ताहिक)
  • 22167/22168 सिंगरौली-निजामुद्दीन (साप्ताहिक)
  • 17323/17324 हुबली-वाराणसी (साप्ताहिक)
  • 22427/22428 आनंद विहार-बलिया (साप्ताहिक)
  • 15063/15064 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक (साप्ताहिक)
  • 16793/16794 रामेश्वरम-फैजाबाद (साप्ताहिक)
  • 15067/15068 गोरखपुर-बांद्रा (साप्ताहिक)
  • 22433/22434 आनंद विहार-गाजीपुर सिटी (सप्ताह में दो दिन)
  • 14117/14118 इलाहाबाद-बस्ती (सप्ताह में पांच दिन)
  • 19041/09042 बांद्रा-गाजीपुर सिटी (सप्ताह में दो दिन)
  • 15065/15066 गोरखपुर-पनवेल (सप्ताह में चार दिन)
  • 22163/22164 भोपाल-खजुराहो (प्रतिदिन)
  • 11901/11902 मथुरा-कुरुक्षेत्र (सप्ताह में पांच दिन)

खेती और रोजमर्रा की जिंदगी में काम आने वाली मशीनों और जुगाड़ के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

      

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.