नीट का पश्नपत्र सभी भाषाओं में एक समान होगा : जावड़ेकर

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
नीट का पश्नपत्र सभी भाषाओं में एक समान होगा : जावड़ेकरप्रकाश जावड़ेकर।

कोलकाता (भाषा)। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा है कि नीट के लिए स्थानीय भाषा का प्रश्नपत्र अंग्रेजी भाषा के प्रश्नपत्र का केवल अनुवाद भर होगा।

उन्होंने कल यहां संवाददाताओं से कहा, ''मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिए अखिल भारतीय प्रवेश परीक्षा वाली राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) के लिए स्थानीय भाषा का प्रश्नपत्र केवल अंग्रेजी प्रश्नपत्र का अनुवाद मात्र होगा।''

हाय रे महंगाई: टमाटर की सुरक्षा के लिए तैनात बंदूकधारी गार्ड

पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री ने हाल ही में शिकायत की थी कि इस साल स्थानीय भाषाओं में अखिल भारतीय प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को अंग्रेजी और हिन्दी के मुकाबले कठिन प्रश्नों का सामना करना पड़ा था। जावड़ेकर इस संबंध में पूछे गये एक सवाल पर प्रतिक्रिया दे रहे थे।

कर्ज़माफी : किसानों की डाटा फीडिंग की तारीख खत्म, कई मंडलों में 40 फीसदी भी काम पूरा नहीं

इंजीनियरिंग में 'एक राष्ट्र एक परीक्षा' के बारे में उन्होंने कहा, ''हमने अभी इस मुद्दे पर कोई फैसला नहीं किया है। इस पर अभी चर्चा की जा रही है।''

      

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.