पीओएस मशीन से यूरिया बेचने वाले डीलरों का कमीशन दोगुना हुआ

Sanjay SrivastavaSanjay Srivastava   29 March 2018 3:25 PM GMT

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
पीओएस मशीन से यूरिया बेचने वाले डीलरों का कमीशन दोगुना हुआमहंगी हो सकती है यूरिया।

नयी दिल्ली। सरकार ने प्वायंट ऑफ सेल (पीओएस) मशीन के जरिए यूरिया बेचने वाले डीलरों का कमिशन बढ़ाकर 354 रुपए प्रति टन कर दिया है जो वर्तमान के करीब दोगुने के बराबर है। इससे सरकारी खजाने पर प्रति वर्ष 515.16 करोड़ रुपए का अतिरक्ति आर्थिक बोझ आएगा।

ये भी पढ़ें- प्रधानमंत्री को एक आईएएस की चिट्ठी

रसायन एवं ऊर्वरक मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि यह निर्णय पहली अप्रैल से लागू हो जाएगा तथा इससे निजी और संस्थागत दोनों तरह के डीलरों को फायदा होगा। सरकार को उम्मीद है कि इस कदम से इस ऊर्वरक छूट को ग्राहकों के खाते में सीधे हस्तांतरित करने की प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण योजना को सहजता से लागू कराने में मदद मिलेगी। इस समय यूरिया की बिक्री करने वाली निजी एवं सहकारी एजेंसियों को प्रति टन 180 रुपए तथा संस्थागत एजेंसियों को प्रति टन 200 रुपए का कमिशन मिलता है।

ये भी पढ़ें- जानिए एक ऐसा मुख्यमंत्री कार्यालय जहां रोजाना 18,591 कप चाय की खपत है...यह संभव है

बयान में कहा गया, सरकार ने पीओएस मशीन के जरिए यूरिया की बिक्री पर सभी प्रकार के डीलरों के लिए कमिशन को संशोधित कर एक-समान 354 रुपए प्रति टन करने की मंजूरी दे दी है। बयान में कहा गया कि इसका भुगतान पीओएस मशीनों के जरिए की गयी बिक्री के आधार पर किया जाएगा। प्रत्यक्ष लाभ-हस्तांतरण योजना के बाद डीलरों के काम को वित्तीय रूप से अधिक मजबूत बनाने के लिए कमीशन बढ़ाया गया है। इससे देशभर में लगभग 23 हजार डीलरों को फायदा होगा।

ये भी पढ़ें- पेंशन के लिए विधवाएं इस तरह कर सकती हैं ऑनलाइन आवेदन

मंत्रालय ने अधिकांश राज्यों में पहले ही प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण लागू कर दिया है। यूरिया पर सरकार भारी छूट देती है और अभी इसका अधिकतम खुदरा मूल्य 5,360 रुपए प्रति टन है। सरकार किसानों को सस्ता ऊर्वरक मुहैया कराने के लिए प्रति वर्ष करीब 70 हजार करोड़ रुपए की सब्सिडी देती है।

ये भी पढ़ें- अब नहीं जलाना पड़ेगा फसल अवशेष, बीस रुपए में बना सकते हैं जैविक खाद

देश से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

इनपुट भाषा

फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

               

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.