15 अगस्त के लिये उत्तर पूर्व की 41 महिला कमांडो तैयार

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
15 अगस्त के लिये उत्तर पूर्व की 41 महिला कमांडो तैयारदिल्ली पुलिस की महिला कमांडो।

लखनऊ। उत्तर पूर्वी राज्य की 41 लड़कियां स्पेशल कमांडो की ट्रेनिंग ले रही है। ये महिलाएं 15 अगस्त को दिल्ली की सूरक्षा के लिये तैयार है। ऐसा पहली बार होगा जब 15 अगस्त को दिल्ली की सुरक्षा में ये 41 महिला कमांडो तैनात होंगी।

ये भी पढ़ें- 15 अगस्त तक मेरठ के 690 आंगनबाड़ी केन्द्र बनेंगे मार्डन स्कूल

ये महिलाएं दिल्ली पुलिस का हिस्सा बनकर स्पेशल ट्रेनिंग ले रहीं है। खास बात ये है कि इन्हीं महिलाओं में से दिल्ली पुलिस ने अपनी पोस्टर गर्ल भी चुनी है। ये है नागालैंड की सी थेले। थेले ने सामान्य ट्रेनिंग के बाद कमांडो की ट्रेनिंग के लिये खुद को तैयार किया। ट्रेनिंग के दौरान करतब करना थेले के बाएं हाथ का खेल है। थेले एक अच्छी शूटर भी है।

ये भी पढ़ें- यूपी पुलिस में जल्द होंगी एक लाख से ज्यादा भर्तियां, लेकिन बदल गए हैं नियम

थेले का कहना है कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि उनकी तस्वीर टीवी और अखवारों में आएगी। ये देखकर वो बेहद खुश है और उनके घरवालें भी खुश हैं। किसी बड़े गैंगस्टर से निपटना हो या किसी आतंकी से, इन कमांडोज़ को ऐसे तैयार किया गया है कि वो उन्हें सेकेंडों में धूल चटा दें। दिल्ली में महिला फिदायीन के हमले के खतरे को देखते हुए भी इनकी तैयारी अहम है।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

         

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.