अमरनाथ यात्रा : मरने वालों की संख्या नौ पहुंची 

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
अमरनाथ यात्रा : मरने वालों की संख्या नौ पहुंची अमरनाथ मंदिर में बने शिवलिंग का दृश्य।

श्रीनगर (भाषा)। अमरनाथ यात्रा के दौरान आज विभिन्न कारणों से तीन और तीर्थयात्रियों की मौत हो गयी। इसके साथ ही मरने वालों की संख्या बढ़ कर नौ हो गयी है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मध्य कश्मीर के बाल्टाल आधार शिविर में उत्तर प्रदेश निवासी बांकी लाल (59) की मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि लाल कल सुबह बीमार पड़ गए, जिन्हें यहां के सौरा स्थित शेर-ए-कश्मीर इंस्टच्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस अस्पताल ले जाया गया। उन्होंने बताया कि लाल को बाद में अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी और उनके सहयोगी उन्हें वापस बाल्टाल शिविर में ले आये थे। इसके बाद कल रात करीब 10:30 बजे लाल ने फिर स्वास्थ्य संबंधी शिकायत की और उन्हें बाल्टाल स्थित शिविर के अस्पताल में ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गयी।

ये भी पढ़ें : कड़ी सुरक्षा के बीच यात्रियों का पहला जत्था अमरनाथ यात्रा पर रवाना

इसके साथ ही अब तक इस साल यहां तीर्थयात्रा के दौरान नौ लोगों की मौत हो चुकी है। चालीस दिन तक चलने वाली इस यात्रा का समापन सात अगस्त को रक्षाबंधन के दिन हो जाएगा। इस यात्रा के आठवें दिन यानी आज 15,335 तीर्थयात्रियों ने पवित्र गुफा में शिवलिंग के दर्शन किए। गत 29 जून को इस यात्रा के शुभारंभ से लेकर अब तक 1,05,380 यात्री अमरनाथ मंदिर में बर्फ से बने शिवलिंग का दर्शन कर चुके हैं।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

     

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.