आचार संहिता लागू होने से ठीक पहले वसुंधरा राजे का बड़ा ऐलान, राजस्थान के किसानों के लिए मुफ्त बिजली

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
आचार संहिता लागू होने से ठीक पहले वसुंधरा राजे का बड़ा ऐलान, राजस्थान के किसानों के लिए मुफ्त बिजली

लखनऊ। उधर चुनाव आयोग पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों की तारीख घोषणा करने की तैयारी कर रहा था उधर राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे आचार संहिता लागू होने से ठीक पहले किसानों को मुफ्त बिजली देने की घोषणा कर रहीं थीं। अजमेर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ के मंच से राजे ने ये घोषणा की।

ये भी पढ़ें-पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों की घोषणा, 11 दिसंबर को होगी मतगणना

सीएम वसुंधरा राजे ने चुनाव कार्यक्रम को घोषणा होने से पहले राज्य के किसानों के लिए बड़ी घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम चाहते हैं कि राज्य के किसानों को एक सीमा तक मुफ्त बिजली मिले ताकि उनकी आय में इजाफा हो। उन्होंने कहा कि मैं इस बात की घोषणा करना चाहती हूं कि ग्रामीण क्षेत्रों के सामान्य क्षेणी के कनेक्शन वाले सभी किसानों को एक निश्चित सीमा तक मुफ्त बिजली देने की योजना की कल (शुक्रवार को) शुरुआत कर दी गई है।

ये भी पढ़ें- किसानों के लिए अच्छी खबर : बढ़े गेहूं, चना जैसी कई फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य

वसुंधरा राजे ने कहा कि बीजेपी सरकार ने राज्य में 40 हजार करोड़ रुपए खर्च कर बिजली की व्यवस्था को बेहतर किया। उन्होंने कहा कि जहां बिजली नहीं मिला करती थी वहां अब 20-22 घंटे घरेलू बिजली मिलती है। वसुंधरा राजे ने कहा कि 13 लाख परिवार ऐसे थे जो 18वीं शताब्दी में अंधेरी नगरी में जीवन जीने को मजबूर थे। हमने हर गांव और हर घर में बिजली पहुंचाने का बीड़ा उठाया, जिसे लागू करते हुए वसुंधरा राजे सरकार ने करीब 13 लाख परिवारों को बिजली पहुंचाने का काम पूरा कर दिया।


       

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.