17 दिन बाद खुला रायन इंटरनेशनल स्कूल, पुख्ता किए सुरक्षा इंतजाम

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
17 दिन बाद खुला रायन इंटरनेशनल स्कूल, पुख्ता किए सुरक्षा इंतजामरायन इंटरनेशनल स्कूल।

नई दिल्ली। 8 सितंबर को 7 वर्षीय मासूम छात्र प्रद्युम्न हत्याकांड के 17 दिन बाद रायन इंटरनेशनल स्कूल एक बार फिर से आज खुल गया है। स्कूल खुलते ही बच्चों का पहुंचना शुरू हो गया। लेकिन आज भी बच्चों के मन में खौफ अभी भी बना हुआ है। हालांकि स्कूल में सुरक्षा को लेकर अभिभावक अब भी चिंता में हैं।

यह भी पढ़ें- गुरूग्राम: अभिभावक के दबाव के चलते रेयान इंटरनेशनल स्कूल के प्रिंसिपल को किया गया निलंबित

इसके पहले स्कूल प्रशासन ने पेरेंट्स के साथ मीटिंग भी की और उन्हें स्कूल में किए गए नए सुरक्षा इंतजामों के बारे में बताया गया। पेरेंट्स का कहना है कि प्रद्युम्न की हत्या के बाद स्कूल काफी दिनों तक बंद रहा। जिससे बच्चों की पढ़ाई का नुक़सान हुआ है। हम लोगों को भी बच्चों को स्कूल भेजने में डर लग रहा है, लेकिन बच्चों की पढ़ाई का नुकसान न हो इसीलिए उन्हें समझाकर स्कूल भेज रहे हैं।

यह भी पढ़ें- गुरूग्राम: रेयान इंटरनेशनल स्कूल में यौन शोषण के बाद बच्चे की हत्या करने वाला आरोपी कंडक्टर गिरफ्तार

ये हैं सुरक्षा इंतजाम

  • स्कूल की बाउंड्री को सही कर ऊपर तार बंदी कर दी गई है।
  • बस चालक एंव सह चालकों का पुलिस वेरिफिकेशन कर लिया गया है।
  • पूरे स्कूल परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगा दिए गए, खराब कैमरों को सही कर दिया गया।
  • हालांकि, पेरेंट्स की मांग है कि क्लास में भी कैमरे लगाए जाएं।
  • स्कूल में पंद्रह महिला कर्मचारियों की भर्ती की गई है।
  • स्कूल की सुरक्षा में गार्ड लगाए गए हैं, सभी को आईकार्ड जारी किए गए हैं।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

     

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.