जम्मू एवं कश्मीर में सुरक्षा बलों की कार्रवाई में तीन आतंकवादी ढेर

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
जम्मू एवं कश्मीर में सुरक्षा बलों की कार्रवाई में तीन आतंकवादी ढेरप्रतीकात्मक फोटो

श्रीनगर (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा जिले में शनिवार को सुरक्षा बलों के अभियान में तीन आतंकवादी मारे गए। रक्षा सूत्रों ने बताया कि त्राल के घने जंगलों वाले इलाके सतूरा में आतंकवाद रोधी अभियान अब भी जारी है।

सूत्रों ने बताया कि मारे गए आतंकवादियों में से दो स्थानीय थे, जो जाकिर मूसा समूह से जुड़े थे। उनके शव बरामद कर लिए गए हैं।

10 जुलाई की शाम को जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में अमरनाथ यात्रियों पर हुए हमले के बाद सेना ने चौतरफा सर्च ऑपरेशन चलाया हुआ है। हमले में 6 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई थी और 19 लोग घायल हो गए थे। इससे पहले मंगलवार को बड़गाम में सुरक्षाबलों और आतंकियो के बीच मुठभेड़ हुई थी।

इलाके में तीन आतंकियों के छिप होने की खबर के बाद तलाशी अभियान चलाया गया था। धीरे-धीरे यह खोज अभियान मुठभेड़ में तब्दील हो गया, क्योंकि आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की।

ये भी पढ़ें :

इस साल सस्ता हो सकता है चावल, बारिश से धान के बंपर उत्पादन की उम्मीद

किसानों नहीं बिचौलियों की हो रही बल्ले—बल्ले

उद्यान विभाग की योजनाएं रजिस्ट्रेशन तक सिमटी, बजट मिला, लेकिन किसानों को लाभ नहीं

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिएयहांक्लिक करें।

     

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.