नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी: मैंने उस लड़की से कहा था, एक दिन टीवी पर आकर दिखाउंगा

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo

"अक्सर वो लड़की घर से निकल कर पड़ोस के किसी घर में टीवी देखने जाती थी। वो जब जा रही थी मैंने कहा 'बात तो करो'। उसने कहा नहीं नहीं, मुझे टीवी देखने जाना है। टाइम हो गया है। मैंने बोला, 'एक दिन तुझे टीवी पर आकर दिखाऊंगा'। ऐसे ही मेरे मुंह से निकल गया। 12-15 साल बाद जब मैं टीवी पर पहली बार आ रहा था तो मुझे ये बात याद आई कि मैंने किसी लड़की से कहा था। तो मैंने अपने दोस्त से कहा कि पता करो वो लड़की कहां है, अगले संडे मैं टीवी पर आने वाला हूं। मेरे दोस्त ने कहा, पागल हो, अब तो उसकी शादी हो चुकी है।"



ये क़िस्सा बॉलीवुड के फैजल यानी नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी का है। नीलेश मिसरा की इंटरव्यू सीरीज़ 'The Slow Interview with Neelesh Misra' के इस बार के ऐपिसोड में एक्टर नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी नज़र आए। ब्लैक फ्राईडे, पीपली लाइव, कहानी, मांझी: द माउंटेन मैन, गैंग्स ऑफ वासेपुर और नेटफ्लिक सीरीज़ 'सेक्रेड गेम्स' में अपनी ज़बरदस्त एक्टिंग से बॉलीवुड की दुनिया पर छाने वाले नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी ने इस इंटरव्यू के दौरान ज़िंदगी के वो पन्ने खोले, जो शायद ही पहले देखे सुने गए हों।




बातों-बातों में वो अपने बचपन, अपनी जवानी, अपने करियर से जुड़े दिलचस्प क़िस्से सुना रहे हैं। इंटरव्यू की शुरुआत एक बहुत बुनियादी सवाल से हुई "कैसा था आपका बचपन?" बचपन के दिन याद करते हुए नवाज़ुद्दीन इस इंटरव्यू में बताते हैं,

"मैं उन्हीं लोगों के साथ रहता था जो ख़ुराफ़ात में मास्टरमाइंड थे। मैं अपने से बड़े लड़कों के साथ ज़्यादा रहता था। मेरे मुहल्ले के ही थे। उनके साथ पतंग उड़ाता, कंचेबाज़ी करता। गांव से जो गन्ने से भरे ट्रक निकलते उनसे गन्ने खींच लेता। सी क्लास फिल्में देखा करते थे गांव के एक कच्चे थियेटर में।"




'द स्लो इंटरव्यू' पर इससे पहले एक्टर मनोज बाजपेयी, पंकज त्रिपाठी, लोक गायिका मालिनी अवस्थी, फिल्म राइटर सलीम ख़ान, फिल्म प्रॉड्यूसर अनुराग कश्यप और म्यूज़िक कंपोज़र विशाल भारद्वाज भी आ चुके हैं। नीलेश मिसरा की यह इंटरव्यू सीरीज़ काफी पसंद की जा रही है। उनके ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर इस सीरीज़ के सभी ऐपिसोड देखे जा सकते हैं।


इसे भी देखें: मेरी शादी होने के बाद उन्हें लगा कि मैं गाना बंद कर दूंगी: मालिनी अवस्थी
इसे भी पढ़ें: मनोज बाजपेयी: इंस्टॉलमेंट चुकाने के लिए नहीं, मैं अपने सुख के लिए काम करता हूं


  

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.