फसल अवशेष जलाने वालों पर कार्रवाई करेगी हरियाणा सरकार
गाँव कनेक्शन 12 Oct 2016 3:52 PM GMT

चंडीगढ़ (भाषा)। हरियाणा सरकार ने सभी जिला प्रशासन को निर्देश दिया कि वर्तमान फसल कटाई मौसम में फसलों का अवशेष जलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।
हरियाणा सरकार ने इसके साथ यह भी निर्देश दिया कि अगर कोई किसान या अन्य व्यक्ति ऐसा करते पाया गया तो उस के खिलाफ विशेष पर्यावरणीय अदालतों में मामले दर्ज किए जाएगा।
ये भी पढ़ें: कितने किसानों पर बची फसल जलाने का जुर्माना लगाया, बताएं राज्य : एनजीटी
पर्यावरण विभाग के प्रधान सचिव श्रीकांत वलगाड ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से उपायुक्तों को निर्देश दिया कि जिला स्तरीय समितियों (डीएलसी) द्वारा उपग्रह से प्राप्त चित्रों के आधार फसल अवशेष जलाने की घटनाओं की निगरानी की जाएगी। उन्होंने कहा कि डीएलसी प्रतिदिन मुख्यालय को रिपोर्ट सौंपेगी और वायु प्रदूषण और नियंत्रण कानून 1981 को लागू करना सुनिश्चित करेगी।
ये भी पढ़े: बची फसल खेत में जलाने से मिलेगी फुरसत
Haryana government
Next Story
More Stories