मनवीर गुर्जर ने जीता ‘बिग बॉस 10’ का खिताब
गाँव कनेक्शन 30 Jan 2017 1:29 PM GMT

मुंबई (आईएएनएस)। रियलिटी शो 'बिग बॉस 10' में आम आदमी के तौर पर एंट्री करने वाले नोएडा के मनवीर गुर्जर ने रविवार को शो जीत लिया।
मनवीर ने शो जीतने के बाद बताया, ''मैंने यह शो जीतने की कल्पना नहीं की थी क्योंकि बहुत सारे सेलेब्रिटी और प्रभावशाली लोग थे। मेरी रणनीति शो में किसी से प्रभावित होने की नहीं रही और मैंने शो में अपनी खुद की छवि बनाई। यह मेरी ईमानदारी की वजह से हो सके और मैंने अपनी वास्तविकता लोगों के सामने पेश की।''
ये भी पढ़ेंः ‘बिग बॉस’ के बाद आगे सोच समझकर कदम रखेंगे मनवीर गुर्जर
मनवीर को शो जीतने पर ईनाम के तौर पर 40 लाख रुपये की धनराशि और ट्राफी दी गई। बानी जे फर्स्ट रनरअप जबकि लोपामुद्रा राउत सेकंड रनरअप रही जबकि इससे पहले ही शो जीतने के प्रबल दावेदार माने जाने वालों में से एक मनु पंजाबी ने 10 लाख रुपये की धनराशि लेकर शो जीतने का फैसला किया।
Next Story
More Stories