ठग्स ऑफ हिंदुस्तान के लीक होने पर बोले आमिर : ऐसा नहीं होना चाहिए था

ठग्स ऑफ हिंदुस्तान के लीक होने पर बोले आमिर : ऐसा नहीं होना चाहिए थाआमिर खान।

मुंबई (भाषा)। सुपरस्टार आमिर खान ने कहा कि वह इस बात को लेकर निराश हैं कि ठग्स ऑफ हिंदुस्तान में उनकी और मेगास्टार अमिताभ बच्चन की लुक ऑनलाइन लीक हो गई।

52 वर्षीय अभिनेता ने कहा कि टीम के लिए यह निराशाजनक है क्योंकि वे आने वाले समय में लुक को आधिकारिक रुप से जारी करना चाहते थे। आमिर ने एक साक्षात्कार में कहा, ''उन्हें (तस्वीरों) लीक नहीं होना चाहिए था। यह महत्वपूर्ण फिल्म है। हम एक निश्चित समय पर चरित्रों को पेश करते, जो हम अब भी करेंगे। अगर यह लीक नहीं होता तो अच्छा होता। हम इस बारे में कुछ नहीं कर सकते।''

ये भी पढ़ें : मैं खुद का आलोचक हूं, शाहरूख को सुनना पसंद है : आमिर

उन्होंने कहा, ''आज हर किसी के पास कैमरा है, तो आप कितना नियंत्रण कर पाएंगे? पीके में भी मेरा घाघरा लुक शूटिंग के पहले दिन ही लीक हो गया था। हमें इससे निपटना होगा, यही वास्तविकता है।

ये भी पढ़ें : संजय लीला भंसाली की विजुअल क्षमता से मुझे होती है ईर्ष्या : करण जौहर

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.