लेखक बने नवाजुद्दीन सिद्दीकी
गाँव कनेक्शन 8 Sep 2017 3:10 PM GMT

नई दिल्ली (भाषा)। बड़े पर्दे पर अपने अभिनय का जौहर दिखाने के बाद अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अब हाथों में कलम थाम ली है। ''एन आडर्निरी लाइफ : ए मेमॉयर'' पुस्तक को अभिनेता ने पत्रकार एवं लेखिका रितुपर्णा चटर्जी के साथ मिलकर लिखा है।
अभिनेता ने इस किताब में अपने जीवन के अन्छुए पहलुओं और शोहरत की गलियों तक पहुंचने के अपने सफर को बयां किया है। नवाजुद्दीन ने आज सोशल मीडिया पर पुस्तक की एक तस्वीर साझा करते हुए अपने प्रशंसकों से पहले से ही पुस्तक का आर्डर करने की अपील की।
ये भी पढ़ें : पुराना ख़त : रामधारी सिंह दिनकर ने लोकनायक जयप्रकाश नारायण को लिखा था ये पत्र
उन्होंने लिखा, ''और अब समय है एक नई भूमिका निभाने का। 'एन आडर्निरी लाइफ : ए मेमॉयर' के लेखक के रुप में, रितुपर्णा चटर्जी के साथ।'' पुस्तक के कवर पर नवाजुद्दीन नजर आ रहे हैं और लिखा है, ''कोई नहीं जानता कि एक किसान की संतान को इंडस्टरी (फिल्म) में आने के लिए कितना संघर्ष करना पड़ता है। जिंदगी में यह हासिल करना, केवल एक दूरस्थ सपना ही हो सकता है।'' किताब के अक्तूबर में बाजार में आने की संभावना है।
ये भी पढ़ें : पुराना ख़त : विष्णु प्रभाकर का पत्र उनकी पत्नी सुशीला के नाम
More Stories