पंचायत मित्रों ने लगाई जल समाधि

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
पंचायत मित्रों ने लगाई जल समाधिगाँव कनेक्शन

लखनऊ। शिक्षामित्र की तरह राज्य कर्मचारी का दर्जा और नियमितीकरण को लेकर पिछले नौ दिनों से लक्ष्मण मेला मैदान में धरना दे रहे हैं, कई पंचायत मित्र ने आज तिरंगा लेकर गोमती नदी में जाकर प्रदर्शन किया।

प्रदेश सरकार की ओर से कोई सकरात्मक पहल न होने से ग्राम रोजगार सेवकों ने पिछली 11 तारीख से धरना दे रहे हैं। गोमती नदी में जल सत्याग्रह से रोकने के लिए लखनऊ के ज़िलाधिकारी सहित कई अधिकारियों ने पंचायत मित्रों से मिलकर उन्हें आश्वासन दिया कि 28 जनवरी के पहले उन्हें मुख्यमंत्री से मिला दिया जाएगा।

ग्राम रोजगार सेवक (पंचायत मित्र) के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव कहते हैं, ''शिक्षामित्र को नियमित कर सकते हैं तो हमें क्यों नहीं कर सकते।’’ वो आगे कहते हैं, ‘‘हमारा प्रदर्शन तब तक जारी रहेगा जब तक मुख्यमंत्री हमें लिखित आश्वासन नहीं देते कि हमें नियमित कर रहे हैं।’’

बदायूं जिले के प्रवेश कुमार पांच दिनों से धरना दे रहे हैं। प्रवेश बताते हैं, ''इतनी सर्दी में हम लोग पानी में घुस गये तब जाकर जिलाधिकारी ने हमें संदेश भिजवाया कि मिलने आ रहे हैं। जब तक लिखित रूप से नहीं मिल जाता हम धरना जारी रखेंगे।

 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.