बीजेपी प्रवक्ता ने पाकिस्तानी उच्चायोग के लिए भेजीं चप्पलें, लोगों से भी की अपील
Anusha Mishra 29 Dec 2017 6:06 PM GMT

25 दिसंबर को जब पाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय सेना के पूर्व कमांडर कुलभूषण जाधव की पत्नी व मां उनसे मिलने इस्लामाबाद गई थीं तो वहां उनसे उनकी चप्पल, चूड़ी व मंगलसूत्र उतरवा लिया गया था। पाकिस्तान के इस बुरे व्यवहार से भारतीयों को काफी गुस्सा आया था।
अपने इसी गुस्से को ज़ाहिर करते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता तेजिंदर सिंह बग्गा ने पाकिस्तानी उच्चायोग के पते पर एक जोड़ी चप्पल भेजी हैं। साथ ही उन्होंने अपने फॉलोअर्स से भी कहा है कि वे भी विरोध में इस पते पर चप्पलों का ऑर्डर करें।
तेजिंदर बग्गा ने ट्वीट में लिखा - पाकिस्तान हमारी चप्पलें चाहता है। चलिए उन्हें चप्पलें देते हैं। मैंने चप्पलों का ऑर्डर किया है और उन्हें पाकिस्तान उच्चायोग भेजा है। मैं सबसे आग्रह करता हूं कि एक जोड़ी चप्पल का ऑर्डर करें और उसे पाकिस्तान भेजें। ऑर्डर करने के बाद उसके स्क्रीनशॉट के साथ ट्वीट करें #JuteBhejoPakistan
Pakistan wants our slippers, Let's Give them Slippers. I have ordered Slippers & sent to Pakistan High Commission. I request everyone to Order 1 Pair Slipper for Pakistan. After ordering Slippers tweet your order's screenshot with #JutaBhejoPakistan pic.twitter.com/VzhKvDLq82
— Tajinder Bagga (@TajinderBagga) December 29, 2017
7 घंटे पहले किए गए उनके इस ट्वीट को अभी तक 2500 से ज़्यादा बार रीट्वीट किया जा चुका है। उनके कुछ फॉलोअर्स ने इस बात को गंभीरता से लिया है और कई लोगों ने पाकिस्तानी उच्चायोग के लिए चप्पलें ऑर्डर करके उसका स्क्रीनशॉट ट्वीट किया है।
यह भी पढ़ें : अब 19 राज्यों में बीजेपी का परचम
FROM MY SIDE ALSO BHAI JI#JutaBhejoPakistan pic.twitter.com/SvU6vNP0Vb
— Kuldeep Chauhan KD (@chauhankd94) December 29, 2017
As Per Pakistan Requirement of Juta (Slippers) , i here by Sending a Pair of Slippers Ordered for Pakistan High Commission
— Anupam Kher।। (@Anupam_khe) December 29, 2017
एक तो जुता उपर से COD
@TajinderBagga भाइ साब माफ कर देना आदत से मजबुर हु। 😂😂😂😂#JutaBhejoPakistan . pic.twitter.com/qUfFXtarf5
More slippers for Pakistan. Let them enjoy eating our slippers. #JutaBhejoPakistan pic.twitter.com/KK6e3Xu6Vd
— अनिल जैन (@IaNiLjAiN) December 29, 2017
As Per Pakistan`s Requirement of Juta (Slippers) , i here by Sending a Pair of Slippers via @amazon Ordered for Pakistan High Commission #JutaBhejoPakistan . pic.twitter.com/8CEsEe1joQ
— Bharat Sanghvi ☕चायवाला☕ (@rajamaka) December 29, 2017
इसके अलावा भी लोग कई तरह के ट्वीट कर रहे हैं।
किरन मुद्लागिरी ने ट्वीट किया - आपने नई क्यों भेज दीं? उन्हें पुरानी चाहिए थीं।
But why did you send new ones?? They want used ones.
— Kiran Mudlagiri (@KiranMudlagiri) December 29, 2017
कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्होंने इस मामले में भारत सरकार की नीतियों पर ही सवाल उठा दिए। संजय जी वारू ने ट्वीट में लिखा - ड्रामा करना बंद करिए। अगर आपकी सरकार में हिम्मत है तो पाकिस्तान को आतंकी राज्य घोषित कर दे, मोस्ट फेवर्ड नेशन का स्टेटस वापस ले ले और सारे डिप्लोमैटिक रिश्ते खत्म कर ले। क्या सरकार ऐसा करेगी?
stop drama, if your Govt has spine declare Pakistan a terror State, withdraw MFN Status given and cut all diplomatic relation, will your Govt do it?
— Sanjay G.Varu (@SanjayGVaru) December 29, 2017
यह भी पढ़ें : 2017 में सोशल मीडिया : इन मुद्दों को दी आवाज़, जगाया कुछ दिलों में प्यार
More Stories