#स्वयंफ़ेस्टिवल: ग्रामीणों ने सोशल मीडिया के जरिए पुलिस से मदद लेने का जाना अधिकार
Neetu Singh 30 Dec 2016 7:09 PM GMT

इन्द्रबहादुर (कम्युनिटी जर्नलिस्ट) 34 वर्ष
रूरूगंज (औरैया)। गाँव कनेक्शन की चौथी वर्षगांठ के अवसर पर स्वयं फेस्टिवल 25 जिलों में 2 से 8 दिसंबर तक मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में स्वयं फ़ेस्टिवल के छठे दिन बुधवार को बिधुना ब्लॉक के रूरूगंज स्थित जनता इंटर कॉलेज में डायल हंड्रेड और 1090 की जानकारी दी गई।
इस अवसर पर जनता इंटर कॉलेज में यूपी पुलिस के इस विशेष सत्र में महिलाओं को यूपीपी की नई सेवाएं जैसे आपातकाल पुलिस हेल्पलाइन यूपी 100, महिला हेल्पलाइन 1090, ई-एफआईआर, पुलिस की ट्वीटर सेवा, साइबर क्राइम समेत पुलिस महिला सम्मान प्रकोष्ठ जैसी कई सेवाओं के बारे में विस्तार से बताया गया। कार्यक्रम में उन्हें बताया गया कि यूपी पुलिस गाँव कनेक्शन के साथ मिलकर गाँव-गाँव तक अपनी नयी तस्वीर बनाना चाहती है और लोगों को यह भरोसा दिलाना चाहती है कि पुलिस जनता की सेवा और मदद के लिए है। ऐसे में लोगों को पुलिस से डरने की जरूरत नहीं, बल्कि पुलिस पर भरोसा रखें। लोगों को यह जानकारी पुलिस अफसर संगम भदौरिया ने दी। इस बीच लोगों ने जमकर अपने सवाल पूछे जिनका विस्तार से जवाब दिया गया।
This article has been made possible because of financial support from Independent and Public-Spirited Media Foundation (www.ipsmf.org).
More Stories