स्वयं फेस्टिवल: शाहजहांपुर में घोड़ों के लिए लगेगा कैंप, बताएंगे कैसे लगाएं नाल
Kanchan Pant 26 Nov 2016 8:56 PM GMT

शाहजहांपुर। गांव कनेक्शन फाउंडेशन के स्वयं फेस्टिवल के दौरा शाहजहांपुर के पशु मेले में ब्रुक्स इंडिया के सहयोग से घोड़ों के लिए हेल्थ कैंप आयोजित किया जाएगा।
इस कैंप में घोड़ों का मुफ़्त हेल्थ चेकअप कराया जाएगा, साथ ही संस्था के वेटनरी डॉक्टर लोगों को घोड़ों में होने वाली आम बीमारियों और उनके बचाव के बारे में जानकारी देंगे। इसके अलावा कैंप में घोड़ों की नालबंदी भी की जाएगी। शाहजहांपुर के अलावा कई और ज़िलों में भी पशुओं की मुफ़्त जांच और वैक्सिनेशन के कैंप आयोजित किए गए हैं।
Next Story
More Stories