बागपत में सांसद सत्यपाल ने कृषि योजनाओं की दी जानकारी

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
बागपत में सांसद सत्यपाल ने  कृषि योजनाओं की दी जानकारीबागपत में आयोजित ‘विकास खंड स्तरीय कृषि निवेश मेला’।

मोहित कुमार सैनी, स्वयं कम्युनिटी जर्नलिस्ट

मेरठ। जनपद के समीप बागपत में ‘विकास खंड स्तरीय कृषि निवेश मेला’ का आयोजन किया गया। बागपत के सांसद सत्यपाल ने मेले में मौजूद किसानों को खेती के बारे में जानकारी दी। इसके साथ ही सरकार की योजनाओं से भी किसानों को बताया। मेले में स्थानीय केंद्र के कृषि वैज्ञानिक भी उपस्थित रहे। उन्होंने किसानों को बताया कि “नई सरकार किसानों के लिए काम अधिक करना चाहती है। दूसरे प्रदेशों की तरह यहां भी अधिक से अधिक फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य घोषित करने की योजना बन रही है। गेहूं और धान और ईख का ही यूपी में समर्थन मूल्य चल रहा है। मेले में मत्स्य विभाग के अधिकारी व कई किसान नेता भी उपस्थित रहे ।”

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

बागपत में सबसे ज्यादा गन्ने की बुआई होती है, जिससे किसानों को लाभ मिलता है । हालांकि कई बार छोटे किसान जानकारी के अभाव में गन्ने की फसल को लाभदायक नहीं बना पाते। वहीं कई गाँव के किसानों को तो सरकार की योजनों के बारे में ही नहीं पता।

ये भी पढ़ें: ‘नेता नहीं किसान हूं’ की तख्ती टांगकर बैलगाड़ी से विधानसभा पहुंचे बीजेपी विधायक जवाहर लाल राजपूत

सांसद सत्यपाल ने किसानों से कहा, “सरकार जो लाभ दे रही है उसका फायदा उठाये। ये योजनाएं उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में किसानों को मुहैया कराई जा रही है । ”

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

          

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.