यूपी सरकार ड्रिप सिंचाई को राज्य में देगी प्रोत्साहन 

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
यूपी सरकार  ड्रिप सिंचाई को राज्य में देगी  प्रोत्साहन ड्रिप इरिगेशन।

लखनऊ (भाषा)। उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में बूंद-बूंद सिंचाई 'ड्रिप इरिगेशन' को प्रोत्साहित करने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में उक्त फैसला किया गया। राज्य सरकार ने ड्रिप सिंचाई को व्यापक पैमाने पर बढ़ावा देना तय किया है। बैठक के बाद कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने यहां संवाददाताओं को बताया कि ड्रिप सिंचाई अपनाने के लिए लघु एवं सीमांत किसानों को दिया जाने वाला अनुदान 55 फीसदी से बढ़ाकर 90 फीसदी और अन्य किसानों के लिए इसे 45 फीसदी से बढ़ाकर 80 फीसदी कर दी गयी है।

संबंधित खबर : ड्रिप सिंचाई ने बढ़ाई फसलों की पैदावार

उल्लेखनीय है कि राजस्थान व मध्यप्रदेश समेत कई राज्य ड्रिप इरिगेशन को अपने यहां पहले से ही बढ़ावा दे रहे हैं। विशेषज्ञों की माने तो कम पानी वाली जगहों पर फसलों की सिंचाई के लिए ड्रिप इरिगेशन सबसे अच्छी विधि है। इससे एक तरफ जहां पानी की बचत होती है, वहीं पर्याप्त मात्रा में पौधे को पानी भी उपलब्ध होता है। सूखे या कम पानी वाले प्रदेशों में किसान पहले से ही बागवानी समेत खेती के लिए इस विधि को अपना रहे हैं।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

         

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.