‘सघन मिशन इंद्रधनुष’ बचाएगा यूपी में बच्चों की जान 

Deepanshu MishraDeepanshu Mishra   8 Oct 2017 4:43 PM GMT

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
‘सघन मिशन इंद्रधनुष’ बचाएगा यूपी में बच्चों की जान अनुप्रिया पटेल ने लखनऊ के वीरांगना आवंती बाई महिला चिकित्सालय में शुरुआत की

लखनऊ। पूरे देश में कोई भी बच्चा टीकाकरण से वंचित न रह जाये इसके लिए सघन मिशन इन्द्रधनुष की शुरुआत की गई है, जिसका शुभारम्भ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात में किया।

केंद्रीय राज्य स्वास्थ्य एवम् परिवार कल्याण मंत्री अनुप्रिया पटेल ने लखनऊ के वीरांगना आवंती बाई महिला चिकित्सालय में शुरुआत की। स्वास्थ्य मंत्री उत्तर प्रदेश सिद्धार्थ नाथ सिंह, परिवार कल्याण मंत्री रीता बहुगुणा जोशी भी इस समय मौजूद रहें।

'पांच साल में सात बार, छूटे न टीका एक भी बार' इस थीम पर स्वास्थ्य विभाग और यूनीसेफ मिलकर दिसंबर 2018 तक 90 प्रतिशत बच्चों तक टीकाकरण पहुंचाना है। सघन मिशन इंद्र धनुष में लगभग एक लाख टीकाकरण गतिविधी की जायेंगी जिससे छूटे हुए 11 लाख बच्चों तक पहुंचा जा सके। स्वास्थ्य राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा, “इस अभियान के तहत देश के 121 जनपदों एवं 17 शहरी क्षेत्रों को चिन्हित किया गया है, जिसमें उत्तर प्रदेश के 52 जनपद एवं 08 शहरी क्षेत्र सम्मिलित हैं। इन सभी क्षेत्रों में सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान आगामी चार महीने में किया जायेगा।” नेशनल फैमली हेल्थ सर्वे-4 की रिपोर्ट के अनुसार लगभग 49.8 प्रतिशत बच्चे टीका लगने से छूट गये हैं, यह टीके इन्हें जानलेवा बीमारियों के खतरों से उनका बचाव कर सकते हैं। सघन मिशन इन्द्र्धुनुष कार्यक्रम 16 राज्यों के 118 जिले, पूर्वोत्तर राज्यों के 52 जिले, 17 शहरी क्षेत्रों में चल रहा हैं।

मिशन इंद्रधनुष केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग के ने 25 दिसंबर 2014 को शुरू किया था। इसके शुरूआती तीन चरणों के तहत यह 2.1 करोड़ बच्चों तक पहुंचा गया और उनमें 55 लाख का पूरी तरह से टीकाकरण किया गया। इसके अलावा 55. 9 लाख गर्भवती महिलाओं को भी टेटनस का टीका लगाया गया। उत्तर प्रदेश में अभी 76 प्रतिशत ही टीकाकरण होता है, जिसे बढ़ाने के लिए कार्य किये जा रहे हैं। यहां भी हर साल पांच साल से कम आयु के औसतन 3.8 लाख बच्चों की मौत हो जाती है। 2020 तक 80 फीसद और 2030 तक शत प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया था, लेकिन अब सघन मिशन इन्द्रधनुष की शुरुआत के बाद इसे बदलकर 2018 तक कि 90 प्रतिशत टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा गया है।

परिवार कल्याण मंत्री डा. रीता बहुगुणा जोशी ने कहा, “मिशन इन्द्रधनुष अभियान के तहत 2018 तक उत्तर प्रदेश के 60 लाख बच्चों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने बताया कि अभियान के अन्तर्गत 2017 चरण में कुल 1,01,891 टीकाकरण सत्र लगाये जायेंगे। कुल 16627 एएनएम एवं 5706 पर्यवेक्षक कार्य करेंगे।”

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

             

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.