विकास के मामले में पूर्वांचल उपेक्षित रहा है : सीएम योगी 

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
विकास के मामले में पूर्वांचल उपेक्षित रहा है : सीएम योगी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ।

लखनऊ(आईएएनएस/आईपीएन)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विकास के मामले में पूर्वांचल उपेक्षित रहा है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुकाबले पूर्वी उत्तर प्रदेश में कम विकास हुआ। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने का कार्य कर रही है, जिससे नौजवानों के पलायन को रोका जा सके।

ये भी पढ़े- सीएम बनने के बाद योगी कल पहुंचेंगे अयोध्या, करेंगे रामलला के दर्शन

मुख्यमंत्री ने मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री व दिवंगत वीर बहादुर सिंह की पुण्यतिथि पर वीर बहादुर सिंह मेमोरियल ट्रस्ट में आयोजित कार्यक्रम में यह बात कही। पूर्व मुख्यमंत्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि देते हुए उन्होंने कहा कि सिंह अपने संघर्षो के द्वारा ही शून्य से शिखर तक पहुंचे थे। वे प्रदेश के विकास के लिए हमेशा प्रत्यनशील रहे व कयी ठोस फैसले लेकर अपने कार्य को प्रगति दी।

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

उन्होंने कहा, "आज भी पश्चिम उत्तर प्रदेश की तुलना में पूर्वी उत्तर प्रदेश में कम विकास हुआ और पूर्वी उत्तर प्रदेश के मुकाबले बुंदेलखंड में कम विकास हुआ। मध्य उत्तर प्रदेश में भी राजधानी को छोड़ कर शायद ही कहीं कोई बड़ा काम हुआ है।"

ये भी पढ़े- योगी का असर: 9 बजे ही ऑफिस पहुंच रहे कर्मचारी, सफाई में भी दे रहे योगदान

योगी ने कहा कि वर्तमान सरकार प्रदेश के समग्र विकास के लिए योजना बनाकर कार्य कर रही है। गांव, गरीब, किसान, महिला, नौजवानों का विकास राज्य सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है।

मुख्यमंत्री ने कहा, "वर्तमान सरकार औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने का कार्य कर रही है, जिससे नौजवानों के पलायन को रोका जा सके। प्रदेश के सभी जनपदों में बेहतर बिजली व्यवस्था, गड्ढा मुक्त सड़क बनाने के साथ ही, प्रदेश के अंदर बेहतर हवाई यात्रा संपर्क के लिए भी राज्य सरकार कृत संकल्पित है।"

ये भी पढ़े- बाबरी केस : कई बड़े नेताओं पर आज तय हो सकते हैं आरोप, लखनऊ में आडवाणी से मिलने पहुंचे योगी

योगी ने कहा कि प्रदेश में 2014 और 2017 के जनादेश ने ये साबित कर दिया कि प्रदेश में जातिवाद की राजनीति, परिवारवाद की राजनीति और तुष्टीकरण की राजनीति करने वालों का कोई स्थान नहीं है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने पुस्तक 'पूर्वाचल का मसीहा वीर बहादुर सिंह' का विमोचन भी किया।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

      

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.