शाहजहांपुर में PWD की सड़क बनी तालाब, ग्रामीण परेशान

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
शाहजहांपुर में PWD की सड़क बनी तालाब, ग्रामीण परेशानलोक निर्माण विभाग की सड़क पर कीचड़ जमा होने से लोगों को हो रही परेशानी

राम सिंह - स्वयं कम्युनिटी जर्नलिस्ट

मदनापुर (शाहजहांपुर)। जिले के विकासखंड मदनापुर की ग्राम पंचायत जौरा भूड़ से हो कर गुज़रने वाली पीडब्लूडी की सड़क पर जलभराव होने के कारण ग्रामीणों को परेशानी हो रही है।

पंचायत के आनन्दपुर सरैंदा गाँव के निवासी देवेन्द्र (36 वर्ष) बताते हैं,''गाँव की सड़कों के मरम्मत के लिए ग्रामीण विकास विभाग में चौदहवें वित्त व अन्य मदों में विकास कार्य के लिए खूब पैसा आने के बावजूद इस गाँव में कोई विकास कार्य नहीं हुआ है।''

ये भी पढ़ें- मंदसौर का एक किसान ये भी... 7 हज़ार रुपये लगाकर एक एकड़ गेहूं से कमाए 90 हज़ार

जौरा भूड़ ग्राम सभा का मुख्य मार्ग बरखेड़ा जैपाल व गुलड़िया गाँवों को जोड़ता है। यह आनन्दपुर सरैंदा, नयागांव, गौंटिया व बन्थरा गाँवों से होता हुआ बन्थरी गाँव तक जाता है। पिछले पांच वर्षों से सड़क की हालत बेहद खराब है,जिससे किसी भी वाहन का गुजरना काफी मुश्किल भरा है।

गाँव में सड़क निर्माण कार्य के बारे में बताते हुए ग्राम प्रधान गुड्डू (37 वर्ष) कहते हैं,'' यह गाँव का मुख्य मार्ग है,जिसका निर्माण पीडब्ल्यूडी के माध्यम करीब पांच वर्ष पहले हुआ था, जो अभी जर्जर हालत में है। इसकी पूरी जिम्मेदारी राज्य सरकार की है जिसे अभी तक गड्ढा मुक्त नहीं किया जा सका है।''

ये भी पढ़ें- किसान इस समय क्या करें, कृषि वैज्ञानिक ने दिये सुझाव

वहीं गाँव में सिलाई का काम कर रहे राजेश कुमार मौर्य (39 वर्ष) बताते हैं,’’ सड़क उनके मकान के सामने से गुज़रती है। पूरा दिन सड़क पर लोग और गाड़ियां आती जाती रहती है।इसलिए घर के सामने कीचड़ हो गया है।’’

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिएयहांक्लिक करें।

      

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.