37 वर्षों से नहीं हुई इस सड़क की मरम्मत

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
37 वर्षों से नहीं हुई इस सड़क की मरम्मत37 साल से इस सड़क की नहीं हुई मरम्मत

महेन्द्र सिंह राजपूत, स्वयं कम्युनिटी जर्नलिस्ट

तालगाँव/बिरधा (ललितपुर)। योगी सरकार ने भले ही प्रदेश की सडकें गड्डा मुक्त करने का आदेश किया, इसके बाद विभागीय अधिकारियों ने सडकों की सुध तक नहीं ली। 37 साल से पीडब्ल्यूडी की सड़क जस से तस है।

ये भी पढ़ें : यकीन मानिए ये सड़क है

बेरियर से छिल्ला तक 18 किमी की सड़क 37 साल पहले पीडब्ल्यूडी द्वारा बनायी गयी थी। जिसे पीडब्ल्यूडी प्रति वर्ष मरम्मत करती है। लेकिन अनौरा से चढरऊ तकदूरी आठ किमी की सड़क की मरम्मत 37 वर्षो में आज तक नहीं करवायी, जिस वजह से सड़क गड्ढो में तब्दील हो गई है।

ये भी पढ़ें : पिछली सरकार की योजना का गांव वालों को मिला लाभ, पक्की सड़क व बिजली देखकर खिले चेहरे

ताल गाँव के पूरन लाल (25वर्ष) का कहना है, “बेरियर से अनौरा आठ किमी तक पीडब्ल्यूडी मरम्मत का काम कराती है। इसके बीच जिजयावन गाँव में 200 मीटर सडक पर स्थानीय लोगों ने कब्जा कर लिया हैं। बरसात के दिनों में पैदल चलना किसी चिनौती से कम नहीं है।”

ललितपुर से पूर्व उत्तर दिशा बिरधा ब्लाँक के तालगाँव गाँव के देश पाल (28 वर्ष) बताते हैं, "जबसे मैंने होश संभाला तब से ये सड़क इसी अवस्था में हैं। सड़क पर केवल सोलिंग निकली हैं, गड्डो में तब्दील हैं। ”

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

     

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.