पौधरोपण कर ग्रामीणों को दी गयी उनकी हिफ़ाज़त की ज़िम्मेदारी

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
पौधरोपण कर ग्रामीणों को दी गयी उनकी हिफ़ाज़त की ज़िम्मेदारीडीएम के साथ विधायक ने किया पौधरोपण

संगीता पटेल - स्वयं कम्युनिटी जर्नलिस्ट

रायबरेली। पर्यावरण की रक्षा के लिए अधिक से अधिक वृक्ष लगाने का संदेश देने के लिए आज राजनेता और प्रशासनिक अधिकारी एकजुट हुएं। रायबरेली जिले के बछरावां ब्लॉक के पटेल नगर मोहल्ले में जिला अधिकारी अभय सिंह ने पौधरोपण किया। उनका साथ देने के लिए उपस्थित रहे स्थानीय विधायक राम नरेश रावत दोनों ने संयुक्त रूप से पौधरोपण किया।

इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक राम नरेश रावत ने उपस्थित प्रशासनिक अधिकारियों से कहा कि पौधरोपण करते समय केवल सजावटी और दिखावटी पेड़ ना लगाएं, बल्कि ऐसे पेड़ लगाएं जिनका जीवन लंबा होता है।

ये भी पढ़ें - चिकित्सक की राय के बिना न लें दवाई

जिलाधिकारी अभय सिंह ने क्षेत्रीय नागरिकों से अपील की है कि जो पौध लगाए गए हैं उनकी सुरक्षा और पालनपोषण अब नागरिकों का दायित्व है । नागरिक कम से कम एक पौध की ज़िम्मेदारी जरूर लें। इस अवसर पर अधिशासी अभियंता नगरपालिका बछरावां, क्षेत्रीय अधिकारी बछरावां, प्रोग्राम मैनेजर भूमि सुधार निगम तथा खंड विकास अधिकारी बछरावां की भी सहभागिता रही।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहांक्लिक करें।

      

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.