उत्तर प्रदेश: निकाय चुनाव के अंतिम चरण का मतदान शुरू

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
उत्तर प्रदेश: निकाय चुनाव के अंतिम चरण का मतदान शुरूप्रतीकात्मक तस्वीर।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में चल रहे निकाय चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण का मतदान आज शुरू हो चुका है। तीसरे चरण में प्रदेश के 26 जिलों में चुनाव हो रहा है। मतदान सुबह 7.30 से शाम 5 बजे तक चलेगा।

तीसरे चरण में पांच नगर निगम, 76 नगर पालिका परिषद व 152 नगर पंचायतों में चुनाव होने हैं। इस चुनाव में कुल 94,05,122 लाख मतदाता प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे। इनमें 53.09 प्रतिशत पुरुष व 46.90 प्रतिशत महिला मतदाता शामिल हैं। इस चुनाव में 1,58,894 लाख पोलिंग कर्मियों की तैनाती की गई है। राज्य निर्वाचन आयोग ने मतदान के लिए 3,599 मतदान केंद्र व 10,817 मतदान स्थल बनाए हैं।

इन जिलों में है वोटिंग

अंतिम चरण के लिए सहारनपुर, बागपत, बुलन्दशहर, मुरादाबाद, सम्भल, बरेली, एटा, फिरोजाबाद, कन्नौज, औरैया, कानपुर देहात, झांसी, महोबा, फतेहपुर, रायबरेली, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, बाराबंकी, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महराजगंज, कुशीनगर, मऊ, चन्दौली, जौनपुर, और मिर्जापुर जिलों में वोटिंग होगी। साथ ही मुरादाबाद और झांसी में बीजेपी का मेयर है तो बरेली में सपा समर्थित मेयर है। सहारनपुर, फिरोजाबाद में पहली बार मेयर का चुनाव हो रहा है।

ये भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश : दूसरे चरण का निकाय चुनाव आज हो रहा है, जानते हैं निकाय चुनाव की शुरूआत कब हुई

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

     

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.