आस्ट्रेलिया से 30 लाख की नौकरी छोड़ बेच रहा चाय, लाखों में कमाई कर युवाओं को दे रहे रोजगार

Karan Pal SinghKaran Pal Singh   28 July 2017 11:21 AM GMT

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
आस्ट्रेलिया से 30 लाख की नौकरी छोड़ बेच रहा चाय, लाखों में कमाई कर युवाओं को दे रहे रोजगारचाय 34 टी शॉप पर मधुर मल्होत्रा

लखनऊ। पूरी दुनिया जानती है कि हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चाय बेचते थे। आपको जानकार हैरानी होगी कि भोपाल का रहने वाले एक शख्स ने आस्ट्रेलिया में 30 लाख पैकेज की नौकरी छोड़ दी। इन दिनों वह चाय बेच रहा है। एमपी नगर जोन-2 स्थित चाय-34 को ही उसने अपनी पहचान बना ली।

आस्ट्रेलिया में पढ़ाई के बाद 30 लाख का पैकेज छोड़ा

भोपाल के रहने वाले मधुर मल्होत्रा पेशे से आईटी प्रोफेशनल हैं। उन्होने अपनी मास्टर्स की पढ़ाई ऑस्ट्रेलिया से की। मधुर बताते हैं कि, आस्ट्रेलिया में मेरा सालाना पैकेज 30 लाख रुपए था, लेकिन मन बड़ा अशांत सा रहता था। एक दिन पता चला कि मां की तबीयत बहुत खराब है और उनके हार्ट का ऑपरेशन हुआ है। उसी दिन मैंने नौकरी छोड़ने का मन बना लिया था और अगले दिन भोपाल लौट आया। यहां परिवार का साथ और अपने शहर की खूबसूरती देख वापस लौटने का मन नहीं किया।

ये भी पढ़ें:- 20 साल में 3 लाख 30 हजार किसान खुदकुशी कर चुके हैं, अब तो किसान आय आयोग बने

ऐसे की शुरुआत

मां की बीमारी उनको ऑस्ट्रेलिया से भारत ले आई। भोपाल में पिता का रियल एस्टेट और कंस्ट्रक्शन से जुड़ा कारोबार था, लेकिन उनका दिल तो कुछ और ही काम करने को मचल रहा था। वो कुछ ऐसा काम करना चाहते थे जो ना सिर्फ खुद को सुकून दे बल्कि समाज भी उसका फायदा उठाये। इसलिये उन्होने तय किया कि वो चाय से जुड़ा कारोबार करेंगे और भटके युवाओं को अपने साथ जोड़ने की कोशिश करेंगे। इसके बाद उन्होने भोपाल में ‘चाय 34’ नाम से एक टी-कैफे खोला।

दोस्तों के साथ बात करते समय आया आइडिया

ऑस्ट्रेलिया से लौटकर आने के बाद मधुर ने अपने परिवार का रियल इस्टेट का बिजनेस संभाला। मधुर ने शहर के सबसे खूबसूरत शौर्य स्मारक के प्रोजेक्ट में भी काफी काम किया है। लेकिन, उनका दिल कुछ और ही करने का था। मधुर बताते हैं, एक दिन दोस्तों के साथ बैठकर बात कर रहा था और चाय-34 का ख्याल आया। बस, इसे साकार रूप दे दिया।

ये भी पढ़ें:- जब संसद के बाहर चला कृषि मंत्री और दिग्विजय सिंह के बीच सवाल जवाब का सिलसिला

साल 2009 में वापस लौट आए थे मधुर

मधुर ने बताया कि, 2009 में जब मैं आस्ट्रेलिया से नौकरी छोड़कर वापस भोपाल आया तो मेरे पास कई बड़ी-बड़ी कंपनियों के जॉब ऑफर थे। लेकिन, मैंने खुद का बिजनेस शुरू करने का मन लिया था। मैंने चाय की दुकान खोलने का प्लान जब फैमिली के साथ शेयर किया, तो सभी ने इसका विरोध किया। फैमिली को मनाते-मनाते आखिरकार साल 2011-12 में मैंने चाय-34 नाम से एक शॉप ओपन कर ली। आज लगभग पांच साल बाद मैं अपने उस निर्णय को लेकर काफी खुश हूं।

ये भी पढ़ें:- प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना : पिछले वर्ष खरीफ सीजन का 1900 करोड़ रुपए का क्लेम बाकी

एक घंटे में खत्म हो जाता है 50 लीटर का स्टोरेज

मधुर बताते हैं कि, कुछ अलग करने के लिहाज से ही हमने यहां चाय के लगभग 20 फ्लेवर्स रखे हैं। इनमें हमारे पास 50 लीटर का स्टोरेज है, जो एक ही घंटे में खत्म हो जाता है। इनमें तुलसी-इलाइची, तुलसी-अदरक, मसाला चाय जैसे देसी वैराइटीज के अलावा लेमन-हनी, लेमन-तुलसी और रॉ टी फ्लेवर्स भी शामिल हैं।

ये भी पढ़ें:- कानून के गलत इस्तेमाल पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, दहेज उत्पीड़न में अब नहीं होगी तुरंत गिरफ्तारी

22 तरह की मिलती है चाय

मधुर बताते हैं कि भारत में काफी ज्यादा चाय पी जाती है, लेकिन इसकी यहां पर बहुत कम किस्में उपलब्ध हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए हमने अपने यहां पर 22 अलग-अलग तरह की चाय पेश की है। इस चाय को बनाने में जो भी मसाले इस्तेमाल होते हैं वो सब अमेरिका से मंगवाते हैं, ताकि ग्राहकों को बेहतरीन चाय मिल सके।

ये भी पढ़ें:- मिलिए उस शख्स से जो सोशल मीडिया पर बन रहा है किसानों की आवाज़

यूथ का अड्डा बन गया है चाय-34

यहां किसी भी वक्त आप यूथ का जमावड़ा देख सकते हैं। चाय के टेस्टी फ्लेवर के साथ ही यह जगह यूथ के लिए स्ट्रेस बस्टर का भी काम करती है। चाय 34 को स्वाद ही नहीं बल्कि सर्विंग स्टाइल भी इस खास बनाता है। यहां पर चाय कुल्हड़ में सर्व की जाती है, जिससे चाय का स्वाद दोगुना हो जाता है। इससे पर्यावरण को भी नुकसान नहीं पहुंचता।

ये भी पढ़ें:- विश्व हेपेटाइटिस दिवस : जानें कितनी ख़तरनाक है ये बीमारी

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

           

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.