दिल्ली मेट्रो : आरटीआई में हुआ खुलासा, किराया बढ़ाने के बाद रोजाना घटे 3 लाख यात्री 

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
दिल्ली मेट्रो : आरटीआई में हुआ खुलासा, किराया बढ़ाने के बाद रोजाना घटे 3 लाख यात्री दिल्ली मेट्रो

नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो कॉर्पोरेशन पिछले दिनों किराए में बढ़ोत्तरी को लेकर काफी चर्चा में रही थी। मेट्रो के किराया इतना ज्यादा बढ़ा दिए गया था कि जनता से लेकर दिल्ली सरकार सबने इसकी आलोचना की थी और अब इस कदम के नतीजे भी सामने आ गए हैं।

आरटीआई के जरिए पूछे गए एक सवाल में सामने आया है कि 10 अक्टूबर को मेट्रो के किराए में भारी बढोत्तरी करने के बाद से रोज यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या में 3 लाख की गिरावट आई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि सितंबर में मेट्रो से यात्रा करने वाली सवारियों की संख्या लगभग 27.4 लाख थी, जो किराया बढ़ने के बाद से ही 11 प्रतिशत के गिरावट के साथ 24.2 लाख पर आ गई। किराया बढ़ने के बाद पांच किमी से ज्यादा का सफर तय करने वाला हर यात्री प्रभावित हुआ है। जबकि 32 किमी से ज्यादा की यात्रा के लिए अधिकतम किराया अब 60 रुपए है।

दुनिया के मेट्रों किराए से तीन गुना ज्यादा है दिल्ली मेट्रो का किराया

दिल्ली मेट्रो का किराया दुनिया के बड़े शहरों की मेट्रो के मुकाबले ज्यादा है। बीजिंग, न्यूयॉर्क और पेरिस जैसे शहरों की मेट्रो के किराये से तीन गुना ज़्यादा किराया दिल्ली मेट्रो का है। अक्टूबर में किराये बढ़ने के बाद दिल्ली मेट्रो की महंगाई के मामले में सबसे आगे है। जो आमदनी का प्रतिशत दिल्ली मेट्रो के सफ़र पर ख़र्च किया जाता है वो 23.39 प्रतिशत है यानी बीजिंग, न्यूयॉर्क और पेरिस जैसे शहरों से तीन गुना ज़्यादा है।

ये भी पढ़ें- दिल्ली मेट्रो के सात स्टेशनों पर शुरू होगी अमानती सामान घर और कुली सर्विस

विदेशों में कैसी है मेट्रो व्यवस्था

  • न्यूयॉर्क और सिंगापुर में पूरी तरह एकीकृत मेट्रो व्यवस्था है।
  • जिसमें बच्चों, छात्रों और बुज़ुर्गों को छूट मिलती है।
  • बीजिंग में शहर और केंद्रमिल कर आर्थिक मदद करते हैं।
  • हांगकांग में 37 फ़ीसद तक की आमदनी किराये से नहीं बल्कि विज्ञापन जैसी दूसरी चीज़ों से होती है।

ये भी पढ़ें:- दिल्ली मेट्रो का किराया बढ़ने से नाराज यात्रियों ने कहा, कौन खुश होगा, वह भी एक साल में दो बार

अक्टूबर के बाद दिल्ली मेट्रो का किराया

  • 2 किमी. तक के लिए 10 रुपए
  • 2 से 5 किमी. तक के लिए 20 रुपए
  • 5 से 12 किमी. के लिए 30 रुपए
  • 12 से 21 किमी. के लिए 40 रुपए
  • 21 से 32 किमी. के लिए 50 रुपए
  • 32 किलोमीटर से ज्यादा की यात्रा के लिए 60 रुपए

ये भी पढ़ें:- अब सफ़र होगा और आसान, जनरल रेल टिकट के लिए लाइन में नहीं लगना पड़ेगा

70 फीसदी स्मार्ट कार्ड उपभोक्ता

स्मार्ट कार्ड का इस्तेमाल करने वाले यात्रियों को प्रत्येक यात्रा पर 10 फीसदी की छूट मिलती रहेगी। डीएमआरसी के अनुमान के अनुसार मेट्रो के कुल यात्रियों में से 70 फीसदी स्मार्ट कार्ड उपभोक्ता हैं। उन्हें सुबह 8 बजे तक, दोपहर को 12 बजे से 5 बजे के बीच और रात को नौ बजे से मेट्रो सेवाएं समाप्त होने तक सामान्य समय के दौरान 10 फीसदी की अतिरिक्त छूट मिलेगी।

ये भी पढ़ें- एक ट्रेन की आखिरी यात्रा : 155 वर्ष से चल रही ब्रिटिशकालीन ट्रेन को रेलवे बोर्ड ने दिखाई लाल झंडी, भावुक हुए लोग

ये भी पढ़ें-आईआरसीटीसी टिकट बुकिंग एजेंट बनकर कर सकते हैं अच्‍छी कमाई, ऐसे करें आवेदन

      

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.