वसुंधरा राजे ने 50 हजार तक कर्ज माफ करने का किया वाादा, किसानों ने आंदोलन किया बंद

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
वसुंधरा राजे ने 50 हजार तक कर्ज माफ करने का किया वाादा, किसानों ने आंदोलन किया बंदराजस्थान मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे।

जयपुर (भाषा)। अखिल भारतीय किसान महासंघ ने किसानों के कर्जे माफी को लेकर पिछले तेरह दिनों से जारी आन्दोलन कल देर रात राजस्थान सरकार से बातचीत के बाद वापस ले लिया। सरकार ने 50 हजार रुपए तक कर्ज माफी की बात की है।

महासंघ के वरिष्ठ नेता अमरा राम ने आन्दोलन वापस लेने की घोषणा करने के साथ ही सीकर में चल रहे महापडाव को भी समाप्त करने का ऐलान किया। किसान प्रतिनिधियों ने मंत्रिमंडलीय समूह एवं किसान प्रतिनिधियों के मध्य हुई वार्ता में किसानों के पचास हजार रुपये तक के कर्जे माफ करने के लिए एक उच्चस्तरीय समिति गठित करने का निर्णय लिया है। यह समिति एक महीने में अपनी रिपोर्ट देगी।

ये भी पढ़ें- किसान का दर्द : “आमदनी छोड़िए, लागत निकालना मुश्किल”

कमेटी उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, पंजाब, केरल एवं अन्य राज्यों द्वारा अपनाई गई ऋण माफी प्रक्रिया एवं इसके राजस्थान की परिस्थितियों के संदर्भ में पड़ने वाले प्रभाव की रिपोर्ट देगी।

मंत्रिमंडलीय उपसमिति में कृषि मंत्री, प्रभूलाल सैनी, जल संसाधन मंत्री, डॉ. रामप्रताप, सहकारिता एवं गोपालन अजय सिंह किलक, ऊर्जा राज्यमंत्री पुष्पेन्द्र सिंह, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी मौजूद रहे। परनामी बतौर विधायक बैठक में शरीक हुए।

ये भी पढ़ें:किसान आंदोलन : अगर लागू हो जाएं ये सिफारिशें तो हर किसान होगा पैसे वाला

ये भी पढ़ें:झारखंड : 10 हजार रुपए लिया कर्ज 50 हजार हो गया, फांसी पर झूल गया किसान, 2 महीने में 7 ने दी जान

       

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.