वायरल हो रही है पहली एफआईआर की कॉपी, आप भी जानिए कब लिखा गया था इसे

Anusha MishraAnusha Mishra   25 Aug 2017 1:35 PM GMT

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
वायरल हो रही है पहली एफआईआर की कॉपी, आप भी जानिए कब लिखा गया था इसेएफआईआर की तस्वीर

लखनऊ। क्या आपने कभी सोचा है कि सबसे पहली बार अपराध किसने किया था? नहीं न, ये तो हमें भी नहीं पता लेकिन दिल्ली पुलिस ने हमें ये बता दिया है कि दिल्ली में पहली बार किस अपराध के लिए एफआईआर दर्ज़ की गई थी और कब। दिल्ली पुलिस ने #ThrowBackThursday में एक फोटो ट्विटर पर शेयर की जो 19वीं सदी में लिखी गई एफआईआर की है।

उर्दू में लिखी गई इस एफआईआर में एक चोर का ज़िक्र है जिस पर हुक्का, बर्तन, कुछ कपड़े और एक कुल्फी चुराने का आरोप लगाया गया है। यह एफआईआर 18 अक्टूबर, 1861 को लिखी गई थी। इसके बाद इस एफआईआर को दिल्ली पुलिस म्यूज़ियम में फ्रेम कराकर रखा गया है।

दिल्ली पुलिस ने ट्विटर पर इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा - #ThrowbackThursday दिल्ली पुलिस के इतिहास में कुछ दुर्लभ क्षण।

दिल्ली पुलिस की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। लोग इससे जुड़े सवाल पूछ रहे हैं और तारीफ भी कर रहे हैं।

जी के झा ने लिखा - यह मेरे लिए अब तक की सबसे महत्वपूर्ण जानकारियों में से एक है। ऐसी ऐतिहासिक जानकारी पोस्ट करते रहें।

नीतू जिंदल ने लिखा - वाउ, बहुत रुचिपूर्ण।

मनोज कनौजिया ने लिखा - अच्छी यादें।

मोहम्मद कैफ ने तीन तलाक के फैसले का किया स्वागत, लोगों के गुस्से का हुए शिकार

कुछ खास हैं इन डॉक्टर्स के डांस स्टेप्स, आप भी देखें सोशल मीडिया पर वायरल यह वीडियो

मीना कुमारी को अमरोही ने नहीं दिया था तीन तलाक़, झूठी है सोशल मीडिया पर चल रही ख़बर

           

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.