उप्र : भाजपा विधायक के प्रतिनिधि के खिलाफ छेड़खानी का मुकदमा दर्ज

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
उप्र : भाजपा विधायक के प्रतिनिधि के खिलाफ छेड़खानी का मुकदमा दर्जप्रतीकात्मक तस्वीर।

बांदा, (आईएएनएस)| पुलिस ने उत्तर प्रदेश के बांदा जिले की नरैनी सीट से भाजपा विधायक के प्रतिनिधि और उनके बेटे के खिलाफ दो नाबालिक छात्राओं के साथ छेड़खानी एवं मारपीट का मुकदमा रविवार देर शाम दर्ज कर लिया।

यह भी पढ़ें- बीएचयू विवाद : 1200 छात्र-छात्राओं पर FIR दर्ज, हॉस्टल का काटा गया बिजली-पानी का कनेक्शन

पुलिस अधीक्षक शालिनी ने सोमवार को बताया, "पिछली तहसील दिवस में नरैनी कस्बे की एक महिला ने स्कूल आते-जाते अपनी दो नाबालिग बेटियों के साथ छेड़खानी और अश्लील हरकत करने के अलावा उलाहना देने पर घर में घुस कर मारपीट करने का आरोप लगाया था।"

उन्होंने बताया कि जांच के बाद मामला सत्य पाए जाने पर विधायक के प्रतिनिधि और उनके बेटे राहुल के अलावा चार अज्ञात लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में रविवार देर शाम मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें- बीएचयू की कहानी 4 लड़कियों की जुबानी... ‘हां हम हर वक्त छेड़खानी की दहशत में जीते हैं’

उन्होंने बताया कि फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। उधर, ब्राह्मण समाज ने विधायक राजकरण कबीर को भी आरोपी बनाए जाने की मांग की है। उन पर आरोप लगाया गया है कि पुलिस पर बेजा दबाव डालकर मामले को दबाने की कोशिश की थी।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

       

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.