बीआरडी हादसा : डॉ. राजीव व डॉ. कफील के खिलाफ चार्जशीट दाखिल, कई और लोगों की भूमिका संदिग्ध

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
बीआरडी हादसा : डॉ. राजीव व डॉ. कफील के खिलाफ चार्जशीट दाखिल, कई और लोगों की भूमिका संदिग्धगोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कालेज में भर्ती बच्चा

गोरखपुर। गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कालेज में कुछ महीने पहले हुई बच्चों की मौत प्रकरण मामले में विवेचक अभिषेक कुमार सिंह ने इस मामले में 93 गवाहों के मौखिक साक्ष्य तथा अन्य दस्तावेजी साक्ष्यों से प्राप्त सुबूतों के आधार पर डॉ. राजीव मिश्र के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम तथा डॉ. कफील अहमद खान के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 409, 308, 120 बी में आरोप पत्र दाखिल किया है।

डॉ. कफील अहमद के खिलाफ दर्ज 7/13 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, धारा 66 आईटी एक्ट, एवं 15 इंडियन मेडिकल काउंसिल एक्ट के मामले में कोई साक्ष्य न पाते हुए इन धाराओं में आरोप पत्र दाखिल नहीं किया है। इस मामले के अन्य आरोपियों के खिलाफ पूर्व में आरोप पत्र दाखिल किया जा चुका है।

ये भी पढ़ें:- यूपी : बीआरडी मेडिकल कॉलेज में आखिर कब थमेगा बच्चों की मौत का सिलसिला

इन लोगों के खिलाफ दर्ज होगा केस

इसके पहले सात आरोपी पूर्व प्रिसिंपल की पत्नी पूर्णिमा शुक्ला, स्टॉक प्रभारी और एनीस्थिया डिर्पाटमेंट के हेड डॉ सतीश कुमार, पूर्व ऑफिस असिस्टेंट उदय शर्मा, पूर्व क्लर्क संजय त्रिपाठी, पूर्व सहायक लेखाकार सुधीर पांडेय, पूर्व चीफ फर्मासिस्ट गजानन जायसवाल, ऑक्सीजन सप्लाई करने वाली पुष्पा सेल्स के मालिक मनीष भंडारी के खिलाफ अक्टूबर में चार्जशीट दाखिल कर चुके हैं।

ये भी पढ़ें:- बीआरडी में 24 घंटों में 15 बच्चों की मौत सामान्य है : सीएमएस

जांच के घेरे में भी इनकी भूमिका

बीआरडी में पूर्व प्रिंसिपल डॉ. केपी कुशवाहा समेत पांच और स्वास्थ्यकर्मी जांच के घेरे में आ गए हैं। शुक्रवार को कोर्ट में दाखिल की गई चार्जशीट में इनवेस्टिगेटिग ऑफिसर ने इन लोगों की भूमिका संदिग्ध पाई है। ये सभी लोग ऑक्सीजन सप्लाई के लिए निकले टेंडर के वक्त कमेटी के मेंबर रहे हैं। चार्जशीट के अंदर इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए पुष्पा सेल्स से अनुबंध में हुई गड़बड़ी जिम्मेदार है।

जांच में ये पाए गए दोषी

कोर्ट में दाखिल चार्जशीट में पुलिस का कहना है कि ऑक्सीजन टेंडर प्रक्रिया के लिए टेंडर कमेटी के सदस्य बीआरडी मेडिकल कॉलेज के तत्कालीन प्रिंसिपल डॉ. केपी कुशवाहा, सीएमओ डॉ. एआर सिंह, हेल्थ ऑफिसर डॉ. एके श्रीवास्तव, मुख्य कोषाधिकारी विनोद और वित्त नियंत्रक नीरज कुमार ने टेंडर प्रक्रिया पूरी की। जांच में पाया गया कि आईनॉक्स कंपनी सीधे तौर पर ऑक्सीजन की सप्लाई करती है। उससे सीधे कॉन्ट्रैक्ट न करके पुष्पा सेल्स प्राइवेट लिमिटेड को बिचौलिया बनाकर कॉन्ट्रैक्ट किया गया।

ये भी पढ़ें:- गोरखपुर बीआरडी हॉस्पिटल : नहीं रुक रहा मौत का सिलसिला, 48 घंटों में 42 बच्चों की मौत

      

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.