फ्री में खाना और कमरा न मिलने पर पुलिसकर्मियों ने होटल में मचाया उत्पात, देखें वीडियो

Abhishek PandeyAbhishek Pandey   27 Nov 2017 9:10 PM GMT

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
फ्री में खाना और कमरा न मिलने पर पुलिसकर्मियों ने होटल में मचाया उत्पात, देखें वीडियोलखनऊ में आलमबाग स्थित मेट्रो होटल में पुलिसकर्मियों ने सादी वर्दी में मचाया उत्पात, सीसीटीवी कैमरे में हुए कैद।

लखनऊ। यूपी पुलिस की एक करतूत ने एक बार फिर पूरे महकमे को शर्मशार कर दिया है। राजधानी की आलमबाग पुलिस ने फ्री में कमरा न मिलने पर एक होटल मालिक को जमकर पीट दिया। जब इससे भी उनका दिल न भरा तो फिर खाकी के नशे में चूर पुलिसकर्मियों ने होटल के अन्य कमरों में मौजूद दूसरे गेस्टों से मारपीट पर उतारू हो गए। यह पूरा मामला होटल के गैलरी में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जिसको संज्ञान लेकर एसएसपी दीपक कुमार ने दोषी पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर करने के साथ-साथ दोषियों के खिलाफ जांच के आदेश दे दिए हैं।

उल्टे पुलिस थाने लेकर चली आई

आलमबाग क्षेत्र स्थित मेट्रो होटल में रविवार रात सादी वर्दी में आए पुलिसकर्मियों ने जमकर उत्पात मचाया। कमरा मिलने के बावजूद पुलिसकर्मियों ने दूसरे कमरे में मौजूद लोगों के साथ मारपीट की। इतना ही नहीं, मैनेजर ने पुलिस को सूचना दी तो उल्टे पुलिस उसे थाने लेकर चली आई।

सादी वर्दी में पहुंचे आधा दर्जन पुलिसकर्मी

होटल मालिक के बेटे ने आरोप लगाया कि पुलिस मामले में समझौता करने का दबाव बना रही है। होटल के मालिक का नाम बंटी अबराल बताया जा रहा है। सुजानपुरा रोड पर होटल मेट्रो स्थित है। मेट्रो संचालक के बेटे नीकू ने बताया, “बीती रात करीब आधा दर्जन पुलिसकर्मी सादी वर्दी में पहुंचे। सभी पुलिसकर्मी नशे में थे। होटल में पहुंचते ही उन्होंने एक कमरे की मांग की। कमरा देने पर उसे छोटा बताते हुए वह वहां मौजूद मैनेजर रमेश यादव के साथ गाली गलौज और मारपीट करने लगे।“

जेल भेजने की दी धमकी

मैनेजर बिज्जू बताते हैं, “दूसरे कमरे में मौजूद दंपति का दरवाजा भी पुलिसकर्मी पीटने लगे। जब उसने दरवाजा खोला तो पुलिसकर्मियों ने उनके साथ मारपीट की।“ यह देख जब उसे बचाने पहुंचे मैं अन्य होटल कर्मियों के साथ पहुंचा तो पुलिसकर्मियों ने नहीं बख्शा और जेल भेजने की धमकी देने लगे।“ घण्टों उत्पात के दौरान मैनेजर ने पुलिस को सूचना दी। इस दौरान वहां पहुंची पुलिस उल्टे मैनेजर रमेश यादव को थाने उठा ले गई।

समझौता करने का दबाव बना रहे

होटल मेट्रो संचालक के बेटे नीकू ने बताया, “थाने में पुलिसकर्मियों ने मैनेजर के साथ मारपीट की और उसे धमकाया भी। यह सिर्फ एक दिन बात नहीं है, पुलिसकर्मी आए दिन होटल में पहुंचकर कमरे के लिए उन्हें परेशान करते हैं। कमरा नहीं मिलने पर हमें धमकाते हैं।“ नीकू ने आगे बताया, “पुलिसकर्मी मामले में समझौता करने का दबाव बना रहे हैं। समझौता नहीं करने पर हमें जेल भेजने की धमकी दे रहे हैं।“

एसएसपी ने दोषी पुलिसकर्मियों को किया लाइनहाजिर

वहीं पीड़ित होटल संचालक ने मामले में कार्रवाई की मांग की है। इस मामले में एसएसपी दीपक कुमार बताते हैं, “होटल में पुलिस कांस्टेबल के द्वारा मारपीट किए जाने के आरोप में मानकनगर में नियुक्त आरक्षी कमलवीर सिंह, आरक्षी प्रदीप शर्मा और आरक्षी गोपाल गिरी को लाइन हाजिर कर दिया गया है।“ दीपक कुमार ने आगे बताया, “पूरे प्रकरण की जांच एसपी पूर्वी सर्वेश मिश्रा को सौंप दी गई है, जिन्हें अपनी रिपोर्ट 48 घंटे में देनी है। रिपोर्ट आने पर अगर प्रकरण सही निकला तो पुलिसकर्मियों की बर्खास्तगी भी हो सकती है।“

यह भी पढ़ें: लखनऊ में यूपी के पहले पुलिस विश्‍वविद्यालय बनाने की चल रही है योजना

उत्तर प्रदेश में निवेशक लौटने लगे हैं: योगी

    

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.