यूपी : जब गाँव में प्रधान और एडीओ ने लगायी झाड़ू 

Imran KhanImran Khan   3 Oct 2017 8:18 PM GMT

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
यूपी : जब गाँव में प्रधान और एडीओ ने लगायी झाड़ू गाँव में झाड़ू लगाते प्रधान ओर एडीओ 

लखनऊ। प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत अभियान की झलक लखनऊ से 35 किलोमीटर दूर उत्तर दिशा में ग्राम पलका में देखने को मिली। इस अभियान में गाँव के प्रधान मो.साहिर खान और बक्शी तालाब के एडीओ भोलाराम, सरकारी अस्पताल के डॉ. चौधरी और गाँव के लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया |

ये भी पढ़ें-भारत में आज से शुरू हुआ ‘दान उत्सव’ का त्यौहार, लखनऊ में दो से आठ अक्टूबर तक उत्सव की धूम

अभियान को सफल बनाने के बारे में पूछने पर गाँव के प्रधान बताते है कि गाँव में सफाई होगी तो बीमारियाँ कम होंगी। इस अभियान को आगे बढाने के लिए हमें आगे आना होगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जो सपना है हमें उसे सच करना है।

ये भी पढ़ें-मनोवैज्ञानिक से सुनिए “कैसे बचाए अपने बच्चों को ब्लू व्हेल के चंगुल से”

गाँव की खुशहाली हमारा अहम् मकसद है। सफाई अभियान पर बक्शी तालाब के एडीओ भोलाराम ने कहा, यहाँ सफाई को लेकर लोगों में जो उत्साह है उसे देख कर मुझे बहुत ख़ुशी हो रही है। इस अभियान को आगे बढाने के लिए मुझसे जो होगा मै जरूर करूंगा क्यों कि सफाई बहुत जरुरी है।

सफाई अभियान के तहत गाँव के लोगों में ख़ासा उत्साह देखने को मिला। गाँव के लोगों ने गली गली में झाड़ू लगाई, साथ ही नालियों को भी दवा का छिडकाव भी किया।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

       

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.