छोटे शहरों में मल्टीप्लेक्स खोलने पर मिलेगी टैक्स में छूट 

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
छोटे शहरों में मल्टीप्लेक्स खोलने पर मिलेगी टैक्स में छूट ओडियन सिनेमा 

लखनऊ। राज्य सरकार छोटे शहरों में मल्टीप्लेक्स खोलने के साथ सिनेमा हाल चलाने वालों को प्रोत्साहित करने के लिए मनोरंजन कर में भारी छूट देगी। ये जानकारी प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान दी।

ये भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश के तीन हजार स्कूलों के खिलाफ नोटिस जारी, हो सकती है मान्यता रद्द

उन्होंने बताया कि छोटे शहरों को खासकर जहां मल्टीप्लेक्स नहीं हैं और वहां यदि कोई सिनेमा हाल खोलना चाहता है तो उसे छह साल तक मनोरंजन कर में छूट दी जायेगी। उन्होंने कहा कि जो सिनेमा हाल मालिक छविगृह को जीणोद्धार कराना चाहते हैं तो उन्हें पहले साल मनोरंजन कर में 100 फीसदी छूट दी जायेगी, इसके दूसरे साल 75 और तीसरे साल 50 फीसदी छूट दी जायेगी। इसके अलावा कोई सिनेमा हाल बंद है और उसका मालिक उसे उसी हालत में चलाना चाहता है तो उसे 30 फीसदी छूट दी जायेगी।

ये भी पढ़ें- खुलासा : इंसानों के खाने लायक नहीं है रेलवे का खाना

मौर्य ने यह भी बताया कि प्रदेश में मौजूदा समय में 552 सिंगल सिनेमा हाल बंद हैं और 296 चल रहे हैं। प्रदेश में जीएसटी लगने के बाद 100 रुपये के टिकट पर 18 प्रतिशत और 100 रुपये से अधिक के टिकट पर 28 फीसदी टैक्स देना होगा। पहले 40 प्रतिशत मनोरंजन कर देना पड़ता था।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिएयहांक्लिक करें।

         

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.