भैसों के बाद अब सपा सांसद की 23 बकरियां चोरी, पुलिस ने 24 घंटे में खोज निकालीं 

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
भैसों के बाद अब सपा सांसद की 23 बकरियां चोरी, पुलिस ने 24 घंटे में खोज निकालीं उत्तर प्रदेश के पू्र्व मंत्री और समाजवादी पार्टी के ही नेता आजम खान की भैंस चोरी हुई थी।

भोपाल (भाषा)। उत्तर प्रदेश के समाजवादी पार्टी के सांसद चौधरी मुनव्वर सलीम के मध्य प्रदेश के विदिशा स्थित फार्म हाउस से 23 बकरियां चोरी हो गईं, जिनमें से 17 बकरियों को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही बरामद कर लिया, जबकि तीन बकरियां मृत अवस्था में मिलीं और तीन अन्य बकरियों की तलाश जारी है।

बता दें कि सवा तीन साल पहले उत्तर प्रदेश के मंत्री और समाजवादी पार्टी के ही नेता आजम खान के उत्तर प्रदेश के रामपुर के पसियापुरा स्थित डेयरी फार्म से सात भैंस चोरी हुई थीं और वारदात के बाद तुरंत संज्ञान लेते हुए वहां की पुलिस ने ये सभी भैंस लगभग 24 घंटे के अंदर ही बरामद कर ली थीं।

ये भी पढ़ें- किसान ऐसी तकनीकी का कर रहे इस्तेमाल कि बांझ गाय-भैंस भी दे रहीं दूध

सलीम की इन बकरियों की चोरी होने की रिपोर्ट सांसद सलीम के छोटे भाई मुबश्शिर चौधरी द्वारा सिविल लाइन थाना विदिशा में सोमवार सुबह दर्ज कराए जाने के बाद पुलिस तुरंत हरकत में आई और 23 बकरियों में से 17 बकरियों को जिंदा और तीन बकरियों को मृत अवस्था में 24 घंटे के अंदर ही ढूंढ निकाला, जबकि शेष तीन बकरियों की तलाश जारी है।

सलीम उत्तर प्रदेश से समाजवादी पार्टी के सांसद हैं। वह मूल रूप से मध्य प्रदेश के विदिशा के रहने वाले हैं। जहां से केंद्रीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज लोकसभा का प्रतिनिधित्व करती हैं। विदिशा मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से लगभग 50 किलोमीटर दूर है। विदिशा सिविल लाइन थाना प्रभारी एचएस राजावत ने बुधवार को फोन पर बताया, ‘‘राज्यसभा सांसद मुनव्वर सलीम के छोटे भाई मुबश्शिर चौधरी ने शिकायत दर्ज कराई कि उनके फार्म हाउस से रविवार रात 23 बकरियां चोरी हो गई हैं। इनमें से 17 बकरियों को हमने मुरवाडा गाँव के पास एक पहाडी से 24 घंटे के अंदर जिंदा बरामद किया है, जबकि उसी इलाके में उनकी तीन बकरियां मृत पाई गई हैं। अब केवल तीन बकरियां गायब हैं, जिन्हें ढूंढने का काम जारी है।’’

ये भी पढ़ें- पशुपालक को नहीं जाना पड़ेगा अस्पताल घर बैठे ही जान सकेंगे गाय-भैंस गर्भवती है या नहीं

पुलिस का कहना, डर से भाग गए चोर

थाना प्रभारी राजावत ने बताया, ‘‘मृत तीन बकरियों के शव को देखकर लगता है कि उन्हें कुत्तों ने मारा होगा।’’ उन्होंने बताया कि जिस स्थान पर ये बकरियां मिली हैं, वह स्थान उस फार्म हाउस से मात्र आठ किलोमीटर दूर है, जहां से इन्हें कथित रूप से चुराया गया था। उन्होंने कहा कि हो सकता है कि इन बकरियों को चुराने वाले लोग पकड़े जाने के डर से भाग गये हों क्योंकि ग्रामीणों ने उन्हें बकरी ले जाते हुए देख लिया होगा।

पुलिस ने की काफी मदद’

इस बीच, शिकायतकर्ता मुबश्शिर चौधरी ने कहा, ‘‘पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और कई स्थानों पर बकरियों को ढूंढा। इसके लिए मैं विदिशा नगर पुलिस अधीक्षक नागेन्द्र पटेरिया को धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने विदिशा शहर के सभी थानों के पुलिस बल को इन बकरियों को ढूंढने के लिए सतर्क कर दिया था।’’ चौधरी ने कहा, ‘‘जिन बकरियों को चुराया गया, वे सभी मेरे बड़े भाई और उत्तर प्रदेश से समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद चौधरी मुनव्वर सलीम की थीं।’’ सांसद चौधरी मुनव्वर सलीम ने फोन पर कहा कि पुलिस और जनता ने बकरियों को ढूंढने में काफी मदद की।

      

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.